गला रेतकर महिला को उतारा मौत के घाट! घर के अंदर दबी-चुटली मिली लाश, लिव-इन पार्टनर हुआ का पता

Woman killed
Pixabay
रेनू तिवारी । Sep 19 2023 3:59PM

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी शहर में एक घर के अंदर 36 वर्षीय एक महिला मृत पाई गई, जिसका गला कटा हुआ था। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। महिला का लिव-इन पार्टनर कथित तौर पर फरार है।

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी शहर में एक घर के अंदर 36 वर्षीय एक महिला मृत पाई गई, जिसका गला कटा हुआ था। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। महिला का लिव-इन पार्टनर कथित तौर पर फरार है। महिला की महिला मित्र का भी पता नहीं चल सका है। पुलिस को कथित हत्या में उनकी संलिप्तता का संदेह है। पड़ोसियों के मुताबिक, तलाकशुदा महिला पिछले 11 महीने से अपने लिव-इन पार्टनर के साथ कमरे में रह रही थी।

इसे भी पढ़ें: Manipur में गिरफ्तार पांच युवकों की रिहाई को लेकर 48 घंटे के बंद का आह्वान

चौंकाने वाली जानकारी

कोनगांव इलाके में स्थित घर के मालिक ने सोमवार रात पुलिस को फोन किया और उन्हें उसमें से दुर्गंध आने की जानकारी दी। इसके बाद, पुलिस वहां पहुंची और दरवाजा तोड़ा और उसे रसोई में मृत पाया। पुलिस के मुताबिक महिला की हत्या कम से कम तीन-चार दिन पहले गला रेत कर की गयी होगी। पुलिस ने महिला का शव काफी सड़ी-गली अवस्था में बरामद किया है। उसकी पहचान कर ली गई है।

 

इसे भी पढ़ें: Murder: शादी से मना करने पर दिव्यांग युवती की गला दबा हत्या, शव पेड़ से लटकाया; आरोपी गिरफ्तार


जब श्रद्धा वॉकर केस ने हिला दिया देश को

पिछले साल दिल्ली में श्रद्धा वाकर की उनके लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला द्वारा सनसनीखेज हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। 28 वर्षीय पूनावाला ने मई 2022 में कथित तौर पर वॉकर का गला घोंट दिया और उसके शरीर को 35 टुकड़ों में काट दिया। आरोपी ने उसके शरीर के अंगों को लगभग तीन सप्ताह तक 300 लीटर के फ्रिज में रखा और फिर उन्हें कई दिनों तक जंगल में फेंक दिया। उसे पिछले साल नवंबर में भीषण हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और तब से वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़