आखिर कैसा रहा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया के पहुंचने का सफर

indian cricket team
आयशा आलम । Jun 14 2021 10:28AM

भारतीय ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का अपना सफर साल 2019 में वेस्टइंडीज के दौरे से किया। भले ही वेस्टइंडीज की टीम भारत के सामने उतनी मजबूत ना हो लेकिन अपने घर में खेलना इस टीम को थोड़ा सा आगे जरूर रखता था।

भारतीय टीम पहली बार आयोजित हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलने जा रही है। भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना गर्व की बात है। टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए पूरे दो साल तक सफेद जर्सी में बेहतरीन खेल दिखाया। वर्ल्ड कप 2019 में सेमीफाइनल में हार के बाद भारतीय फैंस निराश थे। उसके बाद हर किसी के मन में सवाल था कि अब टीम इंडिया के लिए बड़ा लक्ष्य क्या होगा। ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को भारतीय टीम ने एक बड़े लक्ष्य के रूप में लिया और सीरीज दर सीरीज अपने खेल को बेहतर करती गई। जिसकी वजह से अब टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में खेलने को तैयार है। यह मुकाबला 18 जून से 22 जून तक इंग्लैंड के साउथैंप्टन में खेला जाएगा। इस मैच में आईसीसी ने एक रिजर्व डे भी रखा है। 

इसे भी पढ़ें: श्रीलंका दौरे के लिये भारतीय टीम का हुआ ऐलान, कप्तान बने शिखर धवन

जाहिर है भारतीय टीम का पिछले कुछ सालों में प्रदर्शन काफी शानदार रहा। टीम इंडिया ने जहां अपने घर में दक्षिण अफ्रीका जैसी टीम को मात दी है। वहीं भारतीय टीम ने विदेश में जाकर ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज हराई है। ऐसे में भारतीय टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने के सफर को देखते है कि आखिर कैसे टीम इंडिया ने दुनिया भर की हर बड़ी टीम को मात दी और इस चैंपियनशिप को जीतने से बस एक कदम दूर है। 

वेस्टइंडीज दौरे से हुआ जीत का आगाज

भारतीय ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का अपना सफर साल 2019 में वेस्टइंडीज के दौरे से किया। भले ही वेस्टइंडीज की टीम भारत के सामने उतनी मजबूत ना हो लेकिन अपने घर में खेलना इस टीम को थोड़ा सा आगे जरूर रखता था। लेकिन भारतीय टीम ने यहां वेस्टइंडीज को कोई मौका नहीं दिया और अपने शानदार खेल की बदौलत 2-0 से सीरीज जीत ली। 

अपने घर में दक्षिण अफ्रीका का किया क्लीन स्वीप

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के बाद अपने घर में दूसरी सीरीज जीत दर्ज की। अब नंबर दक्षिण अफ्रीका की टीम का था। दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत को बड़े इरादों के साथ आई थी लेकिन गई सीरीज में क्लीन स्वीप का तोहफा लेकर। इस सीरीज में भारत के लिए रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने बड़ी बड़ी पारियां खेली जिसके बदौलत टीम इंडिया ने ये सीरीज जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंकतालिका में कुल 240 अंक जुटा लिए।

भारत के सामने बांग्लादेश कही नहीं टिका

दक्षिण अफ्रीका के बाद अब बारी बांग्लादेश की थी। इस सीरीज का पहला मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया और इसमें भारत ने 1 पारी और 130 रनों से जीत दर्ज की। इसके बाद सीरीज का अगला और टीम इंडिया का पहला पिंक बॉल टेस्ट मैच कोलकाता में बड़े धूमधाम से हुआ। जहां भारतीय टीम ने केवल दो दिन के अंदर ही एक पारी और 46 रनों से जीत हासिल करते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में लगातार तीसरी सीरीज जीती और अंकतालिका पर 360 अंक जुटा लिए।

न्यूजीलैंड दौरे पर लड़खड़ा गई टीम इंडिया

कीवी सरजमीं पर वैसे खेलना भारत के लिए कभी आसान नहीं रहा लेकिन जब टीम इंडिया साल 2020 के शुरूआत में न्यूजीलैंड गई तो इस टीम से हर किसी को बड़ी उम्मीदें थी। फैंस को लगता था कि शानदार फार्म में चल रही टीम इंडिया जरूर 2009 के बाद न्यूजीलैंड में सीरीज जीतेगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं भारतीय टीम इस दौरे पर खेले गए टेस्ट सीरीज में 2-0 से हार गई जिसके लिए टीम का विजयरथ रूक गया।

ऑस्ट्रेलिया में  टीम इंडिया ने रचा इतिहास

भारत का 2020-21 का ऑस्ट्रेलिया दौरे टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे शानदार क्षण में से एक रहा। इस सीरीज के पहले मुकाबले में जब भारतीय टीम 36 रन पर बिखरी तो लगा कि शायद सब कुछ थम गया है अब भारतीय टीम वापस उठ नहीं पाएगी और इस सीरीज के साथ तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने का सपना भी गया। लेकिन टीम इंडिया ने सीरीज में जिस तरह से वापसी की और पहले मेलबर्न उसके बाद सिडनी में ड्रॉ और गाबा में ऐतिहासिक जीत दर्ज की उसने भारतीय क्रिकेट को एक अलग ही स्तर पर पहुंचा दिया। टीम इंडिया ने कंगारू सरजमीं पर लगातार दूसरी बार टेस्ट सीरीज जीती और ऐसा करने वाली पहला भारतीय दल और एशियन टीम भी बनी। इस सीरीज जीत के साथ भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी काफी ज्यादा बढ़ गई।

इसे भी पढ़ें: 89 वर्ष के टेस्ट इतिहास में पहली बार तटस्थ स्थल पर टेस्ट मैच खेलेगा भारत

इंग्लैंड को घर में हराया और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट पाया

ऑस्ट्रेलिया जाकर इतिहास रचने के बाद टीम इंडिया को आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए इंग्लैंड को अपने घर में हराना काफी ज्यादा जरूरी था। टीम इंडिया अपने घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैचों की सीरीज खेलने वाली थी। यह सीरीज भारत के लिए आसान नहीं थी और इसे इंग्लैंड ने सही मायनों में पहले मैच में जीत के साथ जहां इंग्लिश टीम ने मुकाबला जीतकर सीरीज का रोमांच काफी ज्यादा बढ़ा दिया। हालांकि इस मैच के बाद टीम इंडिया ने इंग्लैंड को आगे मौका नहीं दिया और सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई में 317 रनों से जीता। इसके बाद भारतीय टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच को महज 2 दिनों में जीत लिया और सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली। ऐसे में अब भारतीय टीम को टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए टीम इंडिया को सीरीज के आखिरी मैच में भी जीत हासिल करना बेहद जरूरी था। यहां भी टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाते हुए पारी और 25 रन से मुकाबला जीत लिया। इसके साथ ही भारतीय टीम 4 मैचों की सीरीज को 3-1 से जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई। जहां उनका मुकाबला 18-22 जून तक न्यूजीलैंड की टीम के साथ होगा।

- आयशा आलम

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़