केरल में अच्युतानंदन ने विजयन के लिए चुनाव प्रचार किया

चक्काराकल। माकपा के दिग्गज नेता वीएस अच्युतानंदन ने केरल विधानसभा का चुनाव लड़ रहे पोलित ब्यूरो के सदस्य पिनरई विजयन के लिए आज चुनाव प्रचार किया। बहरहाल, 90 की उम्र पार कर चुके बुजुर्ग नेता किसी तरह की विवादास्पद टिप्पणी नहीं की। विजयन के एक टिप्पणी में कहा था कि अच्युतानंदन के खिलाफ माकपा द्वारा पारित प्रस्ताव ‘‘अभी अस्तित्व’’ में है। 16 मई को होने वाले चुनाव में विजयन कन्नूर जिले में धर्माडोम निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी हैं।
विजयन ने हालांकि यह भी कहा था कि इस प्रस्ताव और चुनाव में अच्युतानंदन की उम्मीदवारी को जोड़ने की कोई आवश्यकता नहीं है। ‘‘अच्युतानंदन की पार्टी विरोधी मानसिकता’’ को लेकर पार्टी सचिवालय में 2015 में पारित प्रस्ताव के अस्तित्व को लेकर पूछे गए सवाल पर विजयन ने कहा था, ‘‘इस संबंध में और प्रस्ताव पर पार्टी का फैसला बाकी है और जब तक इसे संशोधित या खारिज नहीं कर दिया जाता तब इसके अस्तित्व को समाप्त नहीं किया जाएगा।’’
अन्य न्यूज़