नारद के प्रधान संपादक के कार्यक्रमों का प्रसारण रोकेंः तृणमूल

तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मीडिया को नारद न्यूज पोर्टल के प्रधान संपादक मैथ्यू सैमुअल के किसी भी कार्यक्रम का प्रसारण करने से रोकने की मांग की है।

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मीडिया को नारद न्यूज पोर्टल के प्रधान संपादक मैथ्यू सैमुअल के किसी भी कार्यक्रम का प्रसारण करने से रोकने की मांग की है। हाल में नारद ने एक स्टिंग ऑपरेशन में पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ दल के नेताओं को एक फर्जी कंपनी से कथित रूप से पैसे लेते दिखाया था। चुनाव आयोग से की गयी शिकायत में पार्टी ने कहा कि चूंकि स्टिंग ऑपरेशन का मामला अदालत में विचाराधीन है और उसे लोकसभा की आचार समिति के पास भी भेजा गया है, उसका किसी भी तरह का प्रसारण नहीं होना चाहिए।

अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी दिव्येंदु सरकार ने कहा, ‘‘हमने उनका (तृणमूल का) आवेदन चुनाव आयोग के पास भेज दिया है।’’ सैमुअल आज कोलकाता में थे जहां वह कुछ कार्यक्रमों में शामिल हुए और एक संवाददाता सम्मेलन में भी हिस्सा लिया।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़