केरल में पांच रैलियों को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

तिरूवनंतपुरम। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केरल में 16 मई को होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले पांच रैलियों को संबोधित करेंगे। भाजपा प्रदेश में इस वर्ष अपना खाता खोलने का प्रयास कर रही है। मोदी छह मई को पलक्कड़ में चुनावी रैली को संबोधित करने के साथ ही प्रदेश में अपने प्रचार अभियान की शुरूआत करेंगे। प्रधानमंत्री आठ मई को तिरूवनंतपुरम में रैली को संबोधित करेंगे। उसके बाद 11 और 12 मई को वह कासरगोड, अलपुझा और एर्नाकुलम में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे।
पार्टी के शीर्ष नेताओं के चुनावी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष कुम्मानन राजेकरण ने मंगलवार को बताया कि मोदी के अलावा पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और 10 केन्द्रीय मंत्री भी प्रदेश के विभिन्न भागों में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। अमित शाह एक मई को यहां पहुंचेंगे और 14 मई तक चुनाव प्रचार करेंगे। केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह छह मई से दो दिन के लिए केरल में रहेंगे।
अन्य न्यूज़