ये खूबसूरत स्टारकिड करने वाली हैं बॉलीवुड में जबरजस्त एंट्री, देखें Hot Look

इस साल बॉलीवुड में कई स्टारकिड्स ने एंट्री की है। जाह्नवी कपूर बॉलीवुड में फिल्म सैराट के रिमेक धड़क से धमाकेदार डेब्यू करने जा रही हैं तो दूसरी तरफ सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान सुशांत सिंह से साथ अभीषेक कपूर के डायरेक्शन में बन रही फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में एंट्री करेंगी। बॉलीवुड गलियारों से एक और खबर आ रही है कि कपूर खानदान की एक और लाडली बेटी बॉलीवुड में काम करने का मन बना चुकी हैं। ये कोई और नहीं बल्कि अनिल कपूर के भाई संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर हैं। हाल ही में उनके डेब्यू को लेकर खबरें आ रही हैं। ये बात अब कंफर्म हो चुकी है कि वे आज नहीं तो कल किसी न किसी फिल्म में नजर आ सकती हैं। इस बात की जानकारी खुद संजय ने दी है।
संजय कपूर फिलहाल एक वेब सीरिज में काम कर रहै है । उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान शनाया बॉलीवुड में काम करने का मन बना चुकी हैं लेकिन कब वह कोई फिल्म करेंगी, यह पता नहीं है। इसका सीधा मतलब बहै कपूर खानदान की एक और बिटियारानी बॉलीवुड में धमाका करने वाली हैं।
शनाया कपूर देखने में काफी खूबसूरत हैं और साथ ही ग्लैमरस भी। वो अभी सिर्फ 16-17 साल की हैं लेकिन उनकी तस्वीरें देखकर आप भी मानेंगे कि वो वाकई काफी खूबसूरत हैं।
Baby girl @shanayakapoor02 look so beautiful in her prom dress 😍😍😗😗❤❤ love u girlie #promnight
Happy father’s day👨👧👦❤️❤️❤️ #fathersday#shanayakapoor#jahaakapoor
My fabulous stunning gurl! #shanayakapoor 😘😘😘😘😘😘😘❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
My hottie 😍😍😍❤️ @shanayakapoor02 ❤️❤️ #shanayakapoor❤️
Looking beautiful in red dress love u so much 😘😘😘❤️❤️ @shanayakapoor02 #stunninginred❤️❤️
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।अन्य न्यूज़