राशनकार्ड में अपने घर के किसी नए सदस्य का नाम ऐसे जोड़वाइये, जल्दी जुड़ जाएगा उनका नाम

वेबसाइट पर आपको नए सदस्य को जोड़ने का विकल्प देखने को मिलने मिलेगा। यहां पर 'ऐड न्यू नम्बर' का विकल्प चुनिए। यहां पर आपको नाम जोड़ने के लिए एक फॉर्म मिलेगा। जिसमें आपको नए सदस्य का नाम, आधार नंबर और अन्य जानकारी भरना होगा।
आज भी अपने देश में ऐसे लोगों की एक बड़ी संख्या है जो आर्थिक रूप से बेहद कमजोर हैं। वहीं, बहुत सारे ऐसे लोग भी हैं जो अपना जीवन गरीबी रेखा के नीचे गुजर-बसर करने को मजबूर हैं। ऐसे लोगों को एपीएल और बीपीएल के ग्रुप में बांटा गया है। वहीं, इनकी मदद के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार की तरफ से कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनका लाभ ऐसे लोग ले रहे हैं। इसी क्रम में बीपीएल परिवारों के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना है अंत्योदय योजना, जिसे भारत सरकार चलाती है।
इस योजना के अंतर्गत पात्र लोगों के बीपीएल राशन कार्ड बनाए जाते हैं, जिसके माध्यम से आपको हर महीने मुफ्त राशन का लाभ मिलता हैं। वहीं, उनसे कुछ ज्यादा संपन्न लोगों को यानी निम्न मध्यम वर्गीय परिवारों को एपीएल राशन कार्ड की मदद से नाम मात्र का शुल्क लेकर सब्सिडी पर राशन दिया जाता है। ऐसे में अगर आपके परिवार के किसी सदस्य का नाम बीपीएल या एपीएल राशन कार्ड में नहीं जुड़ा है तो आप इसे कभी भी जोड़वा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: PMVY: टूलकिट के लिए 15 हजार- जानें और क्या लाभ मिलते हैं इस योजना में
कहने का तात्पर्य यह कि यदि आपके परिवार में कोई नया सदस्य जुड़ गया है, तो उसे भी बीपीएल/एपीएल राशन कार्ड में शामिल करना जरूरी है ताकि वह भी इन सुविधाओं का लाभ उठा सके। ऐसे में चलिए जानते हैं कि आप अपने राशन कार्ड में कैसे अपने नए व्यक्ति का नाम जोड़ सकती हैं-
यदि आप राशन कार्ड में अपने परिवार के किसी नए सदस्य का नाम जोड़वाना चाहती हैं तो इसके लिए सबसे पहले अपने राज्य की खाद्य आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाइए। इसे ऐसे समझिए कि यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं तो आपको अपने प्रदेश के खाद्य आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://fcs.up.gov.in/ पर जाना है। ततपश्चात, वेबसाइट पर लॉगिन कीजिए। फिर वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाइए।
वेबसाइट पर आपको नए सदस्य को जोड़ने का विकल्प देखने को मिलने मिलेगा। यहां पर 'ऐड न्यू नम्बर' (Add New Member) का विकल्प चुनिए। यहां पर आपको नाम जोड़ने के लिए एक फॉर्म मिलेगा। जिसमें आपको नए सदस्य का नाम, आधार नंबर और अन्य जानकारी भरना होगा। पुनः यहां पर मांगे गए दस्तावेज़ों की सॉफ़्ट कॉपी अपलोड कीजिए। उसके बाद अपना फ़ॉर्म सब्मिट कर दीजिए। आवेदन जमा करने के बाद, आपको एक रसीद दी जाएगी जिसमें आवेदन संख्या होगी।
लिहाजा, आप इस आवेदन संख्या का इस्तेमाल करके ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं। ऐसे में आपके घर के नए सदस्य का कुछ ही दिनों में राशन कार्ड बन जाएगा। ऐसा करते हुए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर नोट कीजिए और इसे सुरक्षित रखिए। क्योंकि इसी नंबर की मदद से आप अपने फ़ॉर्म की स्थिति ट्रैक कर सकते हैं।
आपको बता दें कि आगे की प्रक्रिया में विभाग द्वारा आपके फ़ॉर्म और दस्तावेज़ों की जांच की जाएगी और सही पाए जाने के बाद आपके नए सदस्य का राशन कार्ड बन जाएगा। इसके अलावा, 'मेरा राशन एप्प 2.0' (Mera Ration App 2.0) का इस्तेमाल करके भी आप राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जोड़वा सकती हैं।
आपको यह भी पता होना चाहिए कि राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए कुछ दस्तावेज़ अपेक्षित और जरूरी होते हैं। इसमें नए सदस्य यानी बच्चा या विवाहित महिला का आधार कार्ड, उसका जन्म प्रमाण पत्र या विवाह प्रमाण पत्र, उसका निवास प्रमाण पत्र या फिर उसके माता-पिता/सास-ससुर या पति का आधार कार्ड, माता-पिता का राशन कार्ड आदि शामिल हैं। यदि यह सबकुछ आपके पास है, फिर भी अगर राशन कार्ड में नाम जोड़ने में दिक्कत आ रही है, तो आप सरकार के राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर 1967 पर कॉल कर सकते हैं। यहां से आपकी परेशानियों का समाधान कर दिया जाएगा। आजकल इन राशनकार्ड के लाभुकों का पहचान भी उनके रंगों के माध्यम से किया जाता है, जैसे- नीला, पीला, हरा, लाल आदि।
- कमलेश पांडेय
वरिष्ठ पत्रकार व स्तम्भकार
अन्य न्यूज़