सरकार द्वारा सोने-चांदी पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने से सोने में आया चढ़ाव, चांदी फिसली, आने वाले दिनों में और अधिक बढ़ सकते हैं दाम

Gold prices
Creative Commons licenses
कमलेश पांडे । Feb 27 2024 3:51PM

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजेए के अनुसार, सोने और चांदी के सिक्कों और फाइंडिंग पर इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ने के बाद 10 ग्राम सोना 86 रुपए महंगा होकर 62,476 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी 728 रुपए सस्ती होकर 70,500 रुपए प्रति किलो ग्राम पर आ गई है।

सोना-चांदी बहुमूल्य धातुओं में गिनी जाती हैं। इसलिए इनकी कीमतों में उतार-चढ़ाव आम बात है। बहरहाल सरकार ने सोने-चांदी पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी पर बड़ा ऐलान किया है। वित्त मंत्रालय ने सोने, चांदी और कीमती धातुओं के सिक्कों पर इम्पोर्ट ड्यूटी मौजूदा 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दिया है। सरकार ने इसके लिए बजाप्ता नोटिफिकेशन जारी किया, जिसके अनुसार, सोने-चांदी की धातुओं और कीमती धातुओं के सिक्कों पर आयात शुल्क अब 15 फीसदी होगा। इससे सोना-चांदी खरीदना और अधिक महंगा हो गया है।

विशेषज्ञ बताते हैं कि सरकार ने सोने और चांदी के सिक्कों और फाइंडिंग पर जो इम्पोर्ट ड्यूटी 10% से बढ़ाकर 15% कर दिया है, उसमें 10 प्रतिशत बेसिक कस्टम ड्यूटी (बीसीडी) और 5 प्रतिशत एआईडीसी (एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट सेस) शामिल है। वहीं, सोशल वेलफेयर सरचार्ज (एसडब्ल्यूएस) को इससे छूट है। ये नई दरें गत 22 जनवरी 2024 से ही प्रभावी हो चुकी हैं। 

इसे भी पढ़ें: जानें क्या है प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना: एक करोड़ लोगों के छत पर लगाए जाएंगे सोलर पैनल

जानकार बताते हैं कि फाइंडिंग्स को ज्वेलरी के एक टुकड़े की नींव के रूप में समझा जाता हैं। ये धातु के वो छोटे छोटे टुकड़े होते हैं जो अलग-अलग साइज में बने होते हैं। इनमें पिन, हुप्स, तार और मोती शामिल हैं। वहीं, सर्राफा बाजार के जानकारों के मुताबिक, इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ने से सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है, हालांकि ज्यादा दाम नहीं बढ़ें हैं। वैसे भी शादी-विवाह का सीजन होने के चलते सोने की कीमत में मामूली तेजी और चांदी की कीमत में  हल्की गिरावट देखने को मिल जाती है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजेए के अनुसार, सोने और चांदी के सिक्कों और फाइंडिंग पर इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ने के बाद 10 ग्राम सोना 86 रुपए महंगा होकर 62,476 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी 728 रुपए सस्ती होकर 70,500 रुपए प्रति किलो ग्राम पर आ गई है। बताया जाता है कि इससे पहले चांदी 71,228 रुपए पर थी। वहीं, 4 दिसंबर 2023 को चांदी 77 हजार के पार पहुंच गई थी। आज भी ये कीमतें उसी के आसपास घूम रही हैं।

# भारत है सोने का दूसरा बड़ा आयातक देश, वर्ष 2023 में आयात किया कुल 734 टन सोना 

गौरतलब है कि वर्ष 2023 में भारत में सोने का आयात 3% बढ़कर 734.2 टन तक पहुंच गया। वहीं, कीमत के हिसाब से सोने का आयात 16.4 प्रतिशत बढ़कर 3.53 लाख करोड़ रुपए हो गया। बता दें कि हमारे देश में हर वर्ष 700 से 800 टन सोने की खपत होती है। जिसमें से सिर्फ 1 टन का उत्पादन भारत में होता है और बाकी सभी सोना बाहर से आयात किया जाता है। आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर 2023 तक 1,241 टन सोना आयात करके चीन सोने का सबसे बड़ा आयातक बना हुआ है। जबकि चीन के बाद भारत में ही सोने की सबसे ज्यादा खपत होती है। इसलिए इस ताजा बढ़ोतरी से हमारा विदेशी मुद्रा कोष प्रभावित होगा।

# नई दरें 22 जनवरी 2024 से हो गईं प्रभावी

वित्त मंत्रालय ने कीमती धातुओं के वास्ते प्रयुक्त उत्प्रेरकों पर भी आयात शुल्क बढ़ा दिया है, जो कि सोना या चांदी का एक छोटा घटक है, जैसे कि हुक, पिन, स्क्रू जो आभूषण के पूरे टुकड़े या उसके एक हिस्से को अपनी जगह पर रखता है। एसडब्ल्यूएस से छूट के साथ 10 बेसिक कस्टम ड्यूटी (बीसीडी) और 4.35 प्रतिशत एआईडीसी (एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट सेस) सहित शुल्क को बढ़ाकर 14.35 प्रतिशत कर दिया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार।

# सोने और चांदी की ड्यूटी में कटौती की मांग

वहीं, आम बजट से पहले जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रोमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी) ने सरकार से सोने और कटे व पॉलिश हीरे (सीपीडी) पर इम्पोर्ट ड्यूटी कम करने का आग्रह किया था। जिसे सरकार ने अनसुना कर दिया। उल्लेखनीय है कि जीजेईपीसी कीमती धातुओं पर आयात शुल्क को मौजूदा 15 प्रतिशत से घटाकर 4 प्रतिशत करने की मांग कर रही है। इसमें सीपीडी पर कस्टम ड्यूटी को मौजूदा 5 प्रतिशत से घटाकर 2.5 प्रतिशत करने की मांग की गई है।

- कमलेश पांडेय

वरिष्ठ पत्रकार व स्तम्भकार

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़