पेटीएम आईपीओ में ऐसे लगाएं पैसे? घर बैठे पेटीएम से करें निवेश

Paytm IPO
कमलेश पांडेय । Nov 10 2021 12:49PM

यदि आप पेटीएम के आईपीओ में पैसे लगाना चाहते हैं तो पेटीएम के जरिये ही इस आईपीओ में अप्लाई कर सकते हैं। यहां अप्लाई करना भी बेहद आसान है। यहां आप चंद सेकंड में ही अपने मोबाइल के पेटीएम अकाउंट से इस आईपीओ को अप्लाई कर सकते हैं।

यदि आप पेटीएम के आईपीओ में पैसे लगाना चाहते हैं तो इसके ऐप के जरिये ही इस आईपीओ में अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि यहां पर अप्लाई करना भी बेहद आसान है। यदि आप ऑनलाइन एक्सपर्ट हैं तो चंद सेकंड में ही अपने मोबाइल के पेटीएम अकाउंट से इस आपीओ में अप्लाई कर सकते हैं। बताते चलें कि आईपीओ का प्राइस बैंड 2,080 से 2,150 रुपये प्रति शेयर रिटेल निवेशक को न्यूनतम 12,900 रुपये लगाने होंगे। 

गौरतलब है कि देश का सबसे बड़ा पेटीएम आईपीओ मात्र तीन दिन के लिए ओपन हो गया है। 8 नवम्बर 2021 को खुला यह आईपीओ 10 नवम्बर 2021 को बंद हो जाएगा। यानी निवेशक इस आईपीओ में सिर्फ 10 नवंबर तक ही अप्लाई कर पाएंगे। इसलिए यदि आप इस आईपीओ में निवेश के लिए सोच रहे हैं और आपके पास डीमैट अकाउंट भी नहीं है तो भी आप यहां पर अप्लाई कर सकते हैं। आप बिना डीमैट अकाउंट के भी पेटीएम के आईपीओ में निवेश कर सकते हैं। यदि आप पेटीएम के आईपीओ में पैसे लगाना चाहते हैं तो पेटीएम के जरिये ही इस आईपीओ में अप्लाई कर सकते हैं। यहां अप्लाई करना भी बेहद आसान है। यहां आप चंद सेकंड में ही अपने मोबाइल के पेटीएम अकाउंट से इस आईपीओ को अप्लाई कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रीय आजीविका मिशन क्या है? इससे किसको लाभ मिलेगा, इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

# बिना डीमैट अकाउंट पेटीएम आईपीओ में करें अप्लाई

सबसे पहले पेटीएम आईपीओ को अप्लाई करने के लिए अपने मोबाइल में पेटीएम को ओपन करें। उसके बाद उसके फीचर्ड कैटेगरी में इन्वेस्ट इन आईपीओ को क्लिक करें। जिसके बाद पेटीएम का आईपीओ सामने दिखेगा। उसपर क्लिक करते ही आईपीओ में निवेश के लिए पेज ओपन हो जाएगा, जहां प्राइस बैंड (2080-2150) और लॉट साइज की जानकारी मिल जाएगी। रिटेल निवेशक को इन्वेस्टर टाइप में रिटेल का चयन करना है। पेटीएम ऐप के मुताबिक लोअर प्राइस बैंड के हिसाब निवेशक को कम से कम 12,480 रुपये निवेश करने होंगे।

# जानिए पेटीएम आईपीओ में कितना लगाना होगा पैसा?

कंपनी ने इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 2,080 से 2,150 रुपये प्रति शेयर रखा है और 6 शेयरों का एक लॉट साइज (पेटीएम आईपीओ लॉट साइज) है। प्राइस बैंक (पेटीएम आईपीओ प्राइस बैंड) और लॉट साइज के मुताबिक रिटेल निवेशक को कम से कम 6 शेयरों के लिए आवेदन करने होंगे। वहीं, अपर प्राइस बैंड के हिसाब से निवेशकों न्यूनतम 12,900 रुपये लगाने होंगे। रिटेल निवेशक इस आईपीओ में अधिकतम 15 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते हैं, इसके लिए उन्हें 193,500 रुपये का भुगतान करना होगा। 

वैसे तो नियम के मुताबिक, एक से कम एक लॉट के लिए रिटेल निवेश को अप्लाई करना होता है। यदि आप पेटीएम आईपीओ में एक लॉट अप्लाई करते हैं तो इसके लिए 12,900 रुपये लगाने होंगे। वहीं, पेटीएम ने अपने आईपीओ के आकार को बढ़ाकर 18,300 करोड़ रुपये करने का फैसला किया है। पहले यह 16,600 करोड़ रुपये था। बता दें, पेटीएम आईपीओ देश में अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। इससे पहले कोल इंडिया ने 15,000 करोड़ रुपये आईपीओ लॉन्च किया था। पेटीएम आईपीओ के ओएफएस में कंपनी के फाउंडर विजय शेखर शर्मा अपनी 402.65 करोड़ रुपये तक की हिस्सेदारी बेचेंगे। 

# पेटीएम आईपीओ में क्या आपको निवेश करना चाहिए?

डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशन का 18300 करोड़ रुपए का आईपीओ सोमवार को खुल चुका है। कंपनी के इश्यू का प्राइस बैंड 2080-2150 रुपए है। यदि पेटीएम का यह इश्यू पूरी तरह से सब्सक्राइब हो जाता है तो यह भारत का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। बता दें कि इससे पहले कोल इंडिया का इश्यू अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ था। दरअसल, कोल इंडिया का इश्यू 2010 में आया था और तब इसने 15200 करोड़ रुपए जुटाए थे।

उल्लेखनीय है कि पेटीएम का इश्यू 8 नवंबर को खुला है जो 10 नवंबर को बंद हो जाएगा। इसने 18300 करोड़ रुपए में से 8300 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू जारी किया गया है, जबकि 10,000 करोड़ रुपए के शेयर ऑफर फॉर सेल में बेचे गए हैं। इसप्रकार पेटीएम 18,300 करोड़ रुपए का इश्यू लेकर आ रही है। बता दें कि कुल इश्यू का 45 प्रतिशत फंड कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से ही जुटा लिया है। इस प्रकार पेटीएम का एंकर बुक भारत का सबसे बड़ा एंकर बुक बन गया है। कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से 8,235 करोड़ जुटाए हैं। जहां तक ग्रे मार्केट प्रीमियम के चलने का सवाल है तो यह जान लीजिए कि पेटीएम के इश्यू का 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व है। हाई नेटवर्थ इनवेस्टर्स (एचएनआई या एनआईआई) के लिए 15 प्रतिशत और बाकी का 10 प्रतिशत पोर्शन रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है।

इसे भी पढ़ें: वन सन, वन वर्ल्‍ड, वन ग्रिड क्‍या है? इससे क्या-क्या लाभ होंगे?

# एक्सपर्ट ने दी सलाह, ऐसे करें निवेशक?

एंजेल वन के इक्विटी स्ट्रैटेजिस्ट (डीवीपी) ज्योति रॉय ने बताया है कि, "पेटीएम का वैल्यूएशन ज्यादा लग सकता है लेकिन यह डिजिटल पेमेंट का दूसरा नाम बन चुका है। वहीं, मोबाइल पेमेंट स्पेस में भी यह मार्केट लीडर है। उन्होंने आगे कहा कि फिस्कल ईयर 2021 से फिस्कल ईयर 2026 के बीच मोबाइल पेमेंट की 5 गुना ग्रोथ होगी और पेटीएम इससे सबसे ज्यादा फायदा लेने की स्थिति में है। ऐसे में निःसंदेह यह कहा जा सकता है कि पेटीएम का महंगा वैल्यूएशन भी वाजिब है। इसलिए हम निवेशकों को यह इश्यू खरीदने की सलाह दे रहे हैं।" वहीं, चॉइस ब्रोकिंग के एनालिस्ट्स ने लॉन्ग टर्म के लिए पेटीएम के इश्यू सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि पेटीएम के लिए बाजार में मौजूद मौकों, प्रोडक्ट और टेक्नोलॉजी को देखते हुए इश्यू में निवेश की सलाह दी गई है। दरअसल, पेटीएम की योजना फ्रेश इश्यू से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल नए मर्चेंट्स और ग्राहकों को जोड़ने में करने की है। इसलिए निवेशकों के साथ वैल्यूएशन पर मतभेद के कारण पेटीएम ने प्री-आईपीओ फंड नहीं जुटाया है। वहीं, पेटीएम के इश्यू के बारे में आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि हर दिन नई टेक्नोलॉजी आने से पेमेंट बाजार में कॉम्पिटिशन काफी बढ़ गया है। यदि पेटीएम मर्चेंट्स को लुभाने में कामयाब नहीं रही तो उसके बिजनेस पर इसका काफी बुरा असर होगा। कंपनी की आमदनी का बड़ा सोर्स पेमेंट सर्विस ही है। लिहाजा निवेशकों को इसके जोखिम और फायदे को समझकर निवेश करना चाहिए।

# जानिए, क्या चल रहा है ग्रे मार्केट प्रीमियम ?

बता दें कि अनलिस्टेड मार्केट में पेटीएम का ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) 150 रुपए चल रहा है। जबकि कंपनी का इश्यू प्राइस 2080-2150 रुपए है। इस हिसाब से ग्रे मार्केट में पेटीएम के अनलिस्टेड शेयर 2300 (2150+150) रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं। बताया जाता है कि वैल्यूएशन पर मतभेद की वजह से पेटीएम ने प्री-आईपीओ फंडिंग की योजना रद्द कर दी है। वहीं, ऑफर फॉर सेल के जरिए पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ विजय शेखर शर्मा 402.65 करोड़ रुपए के अपने शेयर बेचने वाले हैं। जबकि अन्तफिन (नीदरलैंड्स) होल्डिंग्स 4,704.43 करोड़ रुपए के शेयर बेचने वाली है। इसके अलावा, अलीबाबा डॉट कॉम सिंगापुर ई-कॉमर्स 784.82 करोड़ रुपये तक और एलिवेशन कैपिटल वी एफआईआई होल्डिंग्स 75.02 करोड़ रुपए के शेयर बेचेंगे। वहीं, पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा और अन्य शेयरहोल्डर्स ऑफर फॉर सेल के जरिए अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचेंगे। कंपनी के प्रमुख इनवेस्टर्स में अलीबाबा और इसकी सहयोगी एंट ग्रुप के पास 38 प्रतिशत, एलिवेशन कैपिटल के पास 17.65 प्रतिशत और जापान के सॉफ्टबैंक की 18.73 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वहीं, विजय शर्मा के पास लगभग 26 प्रतिशत होल्डिंग है और वह पेटीएम की लिस्टिंग के बाद इसके प्रमोटर नहीं रहेंगे। सेबी के पास दाखिल डीआरएचपी के अनुसार, मॉर्गन स्टेनली, गोल्डमैन सैक्स, एक्सिस कैपिटल, जेपी मॉर्गन, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, सिटी और एचडीएफसी बैंक इस आईपीओ के लिए इनवेस्टमेंट बैंकर के तौर पर काम कर रहे हैं।

- कमलेश पांडेय

वरिष्ठ पत्रकार व स्तम्भकार

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़