JEE Main 2020 के आवेदन पत्र 2 सितम्बर से मिलेंगे, जानें परीक्षा से जुड़ी बड़ी बातें

JEE Main 2020 जनवरी सेशन के लिए छात्र आवेदन 30 सितम्बर 2019 तक कर सकेंगे। आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से ही भरे जाएंगे। छात्र आवेदन पत्र अंतिम तिथि या उससे पहले ही जमा कर लें।
JEE Main 2020 आवेदन पत्र 2 सितम्बर से शुरू हो रहे हैं। छात्र वेबसाइट के माध्यम से आवेदन पत्र भर सकते हैं। यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा वर्ष में दो बार आयोजित करायी जाती है- जनवरी और अप्रैल सेशन में। इस परीक्षा के माध्यम से छात्र B. Tech/ B. Arch/ B. E. इत्यादि पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं।
JEE Main 2020 जनवरी सेशन के लिए छात्र आवेदन 30 सितम्बर 2019 तक कर सकेंगे। आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से ही भरे जाएंगे। छात्र आवेदन पत्र अंतिम तिथि या उससे पहले ही जमा कर लें। आवेदन पत्र में सभी पूछे गए विवरण को ध्यान से भरें तथा कागजात जैसे पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ और हस्ताक्षर दिए गए साइज़ में अपलोड करें।
आवेदन पत्र में सुधार की सुविधा भी परीक्षा अधिकारियों द्वारा उपलब्ध करायी जाएगी। अप्रैल सेशन के लिए आवेदन पत्र 7 फरवरी 2020 से जारी किये जाएंगे। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 7 मार्च 2020 होगी। परीक्षा 6-11 जनवरी 2020 तक जनवरी सेशन के लिए और 3-9 अप्रैल 2020 तक अप्रैल सेशन के लिए आयोजित करायी जाएगी।
JEE Mains 2020 आवेदन शुल्क ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से जमा किया जा सकता हैं। ऑनलाइन शुल्क छात्र credit card/ debit card/ net banking इत्यादि द्वारा भर सकते हैं जबकि ऑफलाइन शुल्क ई-चालान द्वारा भरा जाएगा।
छात्र यहाँ JEE Main 2020 आवेदन शुल्क सभी वर्गों के लिए देख सकते हैं-
• Female/ SC/ ST/ PwD/ Transgender: Rs. 250
• Male/ General: Rs. 500
आवेदन कैसे करें-
• जेईई मेंस वेबसाइट (jeemain.nic.in) पर जाएं।
• दिए गए अनुदेशों को पढ़ने के बाद ‘apply online’ पर क्लिक करें।
• अब आवेदन पत्र भरें और उपयोगी कागजात अपलोड करें।
• ‘pay online’ बटन पर क्लिक करें और आवेदन शुल्क भरें।
• आवेदन पत्र पूरी तरह भरने के बाद इसका प्रिंटआउट ले लें और प्रवेश प्रक्रिया तक संभाल कर रखें।
छात्र जो JEE Main 2020 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा। 12वीं में पढ़ रहे छात्र एवं डिप्लोमा वाले छात्र भी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। JEE Mains परीक्षा के लिए कोई आयु सीमा और प्रयासों की सीमा निर्धारित नहीं है।
अन्य न्यूज़