ढाई लाख से ज्यादा जमा कराए? अब जवाब तैयार रखें

प्रभासाक्षी के लोकप्रिय कॉलम ''आर्थिक विशेषज्ञ की सलाह'' में इस सप्ताह भी विमुद्रीकरण के बाद उपजे हालात संबंधी पाठकों के सामान्य प्रश्नों के उत्तर दिये जा रहे हैं। कर संबंधी प्रश्नों के उत्तर आगामी अंकों में दिये जाएंगे।

प्रभासाक्षी के लोकप्रिय कॉलम 'आर्थिक विशेषज्ञ की सलाह' में लगातार ऐसे प्रश्न मिल रहे हैं जोकि काफी हद तक मिलते जुलते हैं। हमने कुछ ऐसे प्रश्नों को छांटा है जोकि सर्वाधिक मिलते जुलते लगे। पाठकों के प्रश्नों का उत्तर दे रहे हैं द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के पूर्णकालिक निदेशक व कंपनी सचिव श्री बी.जे. माहेश्वरी जी। श्री माहेश्वरी पिछले 32 वर्षों से कंपनी कानून मामलों, कर (प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष) आदि मामलों को देखते रहे हैं। यदि आपके मन में भी आर्थिक विषयों से जुड़े प्रश्न हों तो उन्हें [email protected] पर भेज सकते हैं। प्रत्येक शनिवार को प्रकाशित होने वाले इस कॉलम के अगले अंक में आपके प्रश्नों का उत्तर देने का प्रयास रहेगा।

प्रश्न-1. शादी के लिए बैंक से ढाई लाख रुपए निकालने के लिए आरबीआई ने जो नियम जारी किये हैं कृपया उनके बारे में बताएँ?

उत्तर- शादी के लिए बैंक से ढाई लाख रुपए निकालने के लिए नियम निम्न प्रकार से हैंः-

1. ये अधिकतम ढाई लाख रुपये आप 30 दिसम्बर 2016 तक निकाल सकते हैं।

2. इसके लिए आपके खाते का पूर्णतः केवायसी कम्प्लायंट होना जरूरी है।

3. शादी की तारीख 30 दिसम्बर 2016 या उससे पहले की होनी चाहिए।

4. शादी करने वाला व्यक्ति स्वयं या उसके माता-पिता कोई एक ही पैसे निकाल सकता है।

5. इन पैसों में से भुगतान किये जाने वाले व्यक्ति का बैंक खाता नहीं होने का डिक्लेरेशन देना होगा जिनको दस हजार से अधिक नगद भुगतान दिया जा रहा है।

6. इसके अलावा कोई विशिष्ट आवेदन फार्म, निमंत्रण पत्र, मैरीज हॉल इत्यादि की बुकिंग के लिए दी गई अग्रिम राशि की रसीदों की कॉपी भी देनी होगी।

इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए आप आरबीआई की साइट विजिट कर सकते हैं।

प्रश्न-2. सरकार ने पुराने नोट बदलवाने की भी कोई अंतिम तिथि रखी है क्या?

उत्तर- सरकार ने पुराने नोट बदलवाने की अंतिम तिथि 30 दिसम्बर 2016 रखी है।

प्रश्न-3. मैंने पढ़ा कि लोन की ईएमआई चुकाने की अवधि बढ़ायी गयी है। क्या यह खबर सही है? क्या यह सुविधा सभी तरह के लोन लेने वालों को मिलेगी?

उत्तर- सरकार ने टर्मलोन, बिजनेस या पर्सनल हाउसिंग लोन, एग्रीकल्चर लोन की ईएमआई चुकाने की अवधि 60 दिन (साठ दिन) को बढ़ा दिया है। इसमें अधिकतम लोन की सेंक्शन रकम 1 करोड़ से ज्यादा नहीं होनी चाहिए और इसकी भुगतान की देय तिथि 1 नवम्बर 2016 से 31 दिसम्बर 2016 के बीच होनी चाहिए।

प्रश्न-4. बैंकों से जो सौ रुपए के नोट मिल रहे हैं उनमें बहुत दुर्गंध आ रही है इसका क्या कारण हो सकता है? अगर यह नोट लेने से मना करें तो कोई और नोट बैंक के पास हैं नहीं। हमें क्या करना चाहिए?

उत्तर- दुर्गंध युक्त नोटों को स्वीकार या अस्वीकार करने का निर्णय आपको अपने विवेक से एवं अपनी जरूरत को ध्यान में रखकर स्वयं लेना होगा।

प्रश्न-5. ई वॉलेट से क्या हम अपने या किसी अन्य के बैंक खाते में भी पैसे भेज सकते हैं? क्या इसके लिए कोई शुल्क भी देना पड़ सकता है?

उत्तर- ई वॉलेट से पैसे भेजने के लिए आपको शुल्क देना पड़ सकता है अतः आप पहले टर्म्स एंड कंडीशन्स जरूर पढ़ें।

प्रश्न-6. रेलवे ने ई टिकट के लिए सर्विस चार्ज लेना बंद कर दिया है। क्या यह सुविधा हमेशा जारी रहेगी?

उत्तर- ई टिकट के लिए सर्विस चार्ज नहीं लेने की सुविधा केवल 30 दिसम्बर 2016 तक है।

प्रश्न-7. हमारे गाँव में कुछ महिलाओं ने बरसों से रुपए एकत्रित किये जोकि अब लाखों में हैं क्या आयकर विभाग हमसे इस बारे में जवाब मांगेगा?

उत्तर- किसी भी बैंक खाते में ढाई लाख रुपये से अधिक रकम जमा करने की जानकारी आयकर विभाग को भेजी जायेगी। और इसके लिए आयकर विभाग आपसे पूछताछ कर सकता है अतः आप सही जवाब के लिए तैयार रहें।

प्रश्न-8. आजकल सोशल मीडिया पर काफी चल रहा है कि आयकर विभाग ढाई लाख रुपए से ज्यादा रकम जमा कराने वालों को हाथोंहाथ नोटिस भेज रहा है क्या यह सही है?

उत्तर- सोशल मीडिया की प्रत्येक खबर पर आप विश्वास न करें हालांकि ढाई लाख रुपये से ज्यादा रकम जमा कराने वाले को आयकर विभाग नोटिस भेज सकता है।

प्रश्न-9. सरकार ने डेबिट कार्ड और रुपे कार्ड से सर्विस चार्ज हटा दिया है लेकिन क्रेडिट कार्ड से यह शुल्क नहीं हटाया गया है इसका क्या कारण है?

उत्तर- डेबिड कार्ड और रुपे कार्ड के द्वारा आप अपना ही पैसा खर्च कर रहे हैं इसलिए चार्ज हटा लिया है। लेकिन क्रेडिट कार्ड संस्था या बैंक आपको उधार दे रही है उक्तः उस पर चार्ज नहीं हटाया गया है।

प्रश्न-10. यदि हम एटीएम से पैसे निकालते हैं तो क्या यह भी उस 24 हजार रुपए की निश्चित सीमा में जोड़ दिया जाएगा जो हम एक सप्ताह में बैंक से चेक के माध्यम से निकाल सकते हैं?

उत्तर- एटीएम से निकाली गई रकम को 24 हजार रुपये की निश्चित सीमा में जोड़ा जायेगा।

नोटः कर से जुड़े हर मामले चूँकि भिन्न प्रकार के होते हैं इसलिए संभव है यहाँ दी गयी जानकारी आपके मामले में सटीक नहीं हो इसलिए अपने विशेषज्ञ की सलाह भी ले लें।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़