मोबाइल से की गयी पेमेंट को भी पूरी कानूनी मान्यता है

[email protected] । May 9 2017 4:26PM

प्रभासाक्षी के लोकप्रिय कॉलम ''आर्थिक विशेषज्ञ की सलाह'' में इस सप्ताह जानिये जीएसटी, डीमैट अकाउंट, वित्तीय वर्ष, आयकर, बॉन्ड, पीपीएफ आदि से संबंधित पाठकों के प्रश्नों के उत्तर।

पाठकों के प्रश्नों का उत्तर दे रहे हैं द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के पूर्णकालिक निदेशक व कंपनी सचिव श्री बी.जे. माहेश्वरी जी। श्री माहेश्वरी पिछले 33 वर्षों से कंपनी कानून मामलों, कर (प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष) आदि मामलों को देखते रहे हैं। यदि आपके मन में भी आर्थिक विषयों से जुड़े प्रश्न हों तो उन्हें [email protected] पर भेज सकते हैं। प्रभासाक्षी के लोकप्रिय कॉलम 'आर्थिक विशेषज्ञ की सलाह' में इस सप्ताह जानिये जीएसटी, डीमैट अकाउंट, वित्तीय वर्ष, आयकर, बॉन्ड, पीपीएफ आदि से संबंधित पाठकों के प्रश्नों के उत्तर।

प्रश्न-1. क्या डीमैट अकाउंट को भी आधार नंबर से जोड़ना अनिवार्य कर दिया गया है?

उत्तर- डीमैट अकाउंट को अभी आधार से जोड़ना अनिवार्य नहीं है।

प्रश्न-2. क्या सामान्य दुकानदारों के लिए भी जीएसटी के लिए रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है? इसके लिए कहां संपर्क करना होगा?

उत्तर- सामान्य दुकानदारों को जीएसटी के लिए रजिस्टर करना है जो कि उनके टर्नओवर पर निर्धारित है। उत्तर-पूर्वी राज्यों में टर्नओवर यदि रुपये दस लाख से अधिक हो तो और अन्य राज्यों में बीस लाख से अधिक हो तो। इसके लिए जीएसटी नेटवर्क की साइट पर विजिट करें।

प्रश्न-3. मैंने टैक्स बचाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर फंड खरीदा था जोकि लॉक्ड है क्या इसे समय से पहले बेचा जा सकता है?

उत्तर- लॉक्ड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड समय से पहले बेच सकते है लेकिन आपको ऐसे में टैक्स देना होगा।

प्रश्न-4. क्या भारत सरकार भी वित्तीय वर्ष जनवरी-दिसंबर करने जा रही है?

उत्तर- भारत सरकार भी वित्तीय वर्ष जनवरी-दिसंबर करेगी यह केवल अफवाह है। अभी इसकी कोई पुष्टि नहीं की गयी है।

प्रश्न-5. Tax Return Preparer Scheme के साथ कैसे जुड़ा जा सकता है?

उत्तर- Tax Return Preparer Scheme से जुड़ने के लिए Income Tax Site पर विजिट करें।

प्रश्न-6. आयकर सेवा केंद्र क्या हर शहर में होते हैं या अपनी कोई शिकायत भेजने के लिए दिल्ली-मुंबई-बैंगलोर ही संपर्क करना होगा?

उत्तर- आयकर सेवा केंद्र दिल्ली-मुंबई-बैंगलोर में ही हैं, आपको अपनी शिकायत वहीं भेजनी होगी।

प्रश्न-7. पुरस्कार में मिली राशि के बारे में भी क्या आयकर रिटर्न में विवरण देना होता है?

उत्तर- पुरस्कार में मिली राशि का विवरण आयकर रिटर्न में देना होगा।

प्रश्न-8. क्या सरकार ने पीपीएफ से निकासी के नियम आसान कर दिये हैं? क्या इसकी निकासी ऑनलाइन भी संभव है?

उत्तर- सरकार ने पीपीएफ से निकासी के नियम आसान कर दिये हैं। उदाहरण के लिए आपको, यदि मेडिकल खर्चों के लिए पैसे निकाल रहे हों, तो सपोर्टिन्ग के बिल देना जरूरी नहीं है। निकासी ऑनलाइन नहीं की जा सकती।


प्रश्न-9. क्या मोबाइल से की गयी पेमेंट को कानूनी तौर पर उतनी ही मान्यता है जितनी चेक से किये गये भुगतान को होती है?

उत्तर- जी हां, मोबाइल से की गई पेमेंट को चेक जैसी ही कानूनी मान्यता है।

प्रश्न-10. क्या डीमैट अकाउंट से शेयर किसी अन्य को ट्रांसफर किये जा सकते हैं?

उत्तर- डीमैट अकाउंट से किसी अन्य को शेयर ऑफलाइन ट्रान्सफर किये जा सकते हैं।

नोटः कर से जुड़े हर मामले चूँकि भिन्न प्रकार के होते हैं इसलिए संभव है यहाँ दी गयी जानकारी आपके मामले में सटीक नहीं हो इसलिए अपने विशेषज्ञ की सलाह भी ले लें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़