PoS मशीन दुकान पर लगानी है? जानें कितना आता है खर्च?

Put on the PoS machine shop? Learn how much does it cost?
[email protected] । Aug 9 2017 4:54PM

प्रभासाक्षी के लोकप्रिय कॉलम ''आर्थिक विशेषज्ञ की सलाह'' में इस सप्ताह जानिये जीएसटी, आयकर रिटर्न, इंश्योरेंस, क्रेडिट कार्ड और पर्सनल लोन आदि से संबंधित पाठकों के प्रश्नों के उत्तर।

पाठकों के प्रश्नों का उत्तर दे रहे हैं द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के पूर्णकालिक निदेशक व कंपनी सचिव श्री बी.जे. माहेश्वरी जी। श्री माहेश्वरी पिछले 33 वर्षों से कंपनी कानून मामलों, कर (प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष) आदि मामलों को देखते रहे हैं। यदि आपके मन में भी आर्थिक विषयों से जुड़े प्रश्न हों तो उन्हें [email protected] पर भेज सकते हैं। प्रभासाक्षी के लोकप्रिय कॉलम 'आर्थिक विशेषज्ञ की सलाह' में इस सप्ताह जानिये जीएसटी, आयकर रिटर्न, इंश्योरेंस, क्रेडिट कार्ड और पर्सनल लोन आदि से संबंधित पाठकों के प्रश्नों के उत्तर।

प्रश्न-1. जॉब वर्क क्षेत्र के लिए जीएसटी की दर क्या है?

उत्तर- समाचार पत्र, किताबें, कपड़ा आदि पर 5 प्रतिशत की दर है, विनिर्माण काम के लिए 18 प्रतिशत की दर है।

प्रश्न-2. जीएसटीएन पर रिटर्न कब से दाखिल किये जा सकते हैं?

उत्तर- सरकारी रिपोर्ट के अनुसार (GST) जीएसटी रिटर्न 5 अगस्त से जीएसटीएन पर अपलोड करने की सुविधा उपलब्ध है।

प्रश्न-3. आरबीआई ने जो नीतिगत ब्याज दर घटाई है उसका फायदा क्या पर्सनल लोन लेने वालों को भी मिलेगा?

उत्तर- उम्मीद है की मिलेगा। एजुकेशन लोन और पर्सनल लोन के लिए ब्याज दर कम होने की उम्मीद है।

प्रश्न-4. मैंने सुना है कि आरबीआई ने बैंकों से खाता संख्या पोर्टबिलिटी शुरू करने के लिए कहा है। क्या यह सुविधा शुरू हो गयी है?

उत्तर- हमारी जानकारी के अनुसार यह अभी तक शुरू नहीं हुआ है।

प्रश्न-5. मैंने एसबीआई लाइफ से एक पॉलिसी कराई थी जिसका प्रीमियम जब इस बार ईसीएस के जरिये कटा तो वह कम था जब मैंने चेक किया तो पता चला कि टैक्स की राशि नहीं कटी। ऐसा क्यों हुआ?

उत्तर- इस पर कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती है। इस बारे में आप अपनी इंश्योरेंस कंपनी से संपर्क करें।

प्रश्न-6. यदि क्रेडिट कार्ड के बिल की मिनिमम पे राशि को पहले ही दे दिया जाये और उसके बाद उसी महीने अंतिम देय तिथि से पहले यदि बाकी के बिल का भुगतान कर दिया जाये तो बैंक पहले वाली पेमेंट को रिकॉर्ड में लेगा या दूसरी को भी लेगा?

उत्तर- बैंक दोनों पेमेंट को रिकॉर्ड में लेगा।

प्रश्न-7. सरकार की जो स्वर्णिम स्वर्ण बांड योजना है क्या इस पर भी आयकर में छूट मिलती है?

उत्तर- हमारी जानकारी के अनुसार इस योजना में आयकर में छूट नहीं मिलती है।

प्रश्न-8. ICICI बैंक ATM से 15 लाख रुपए तक का निजी ऋण उपलब्ध कराने की बात कह रहा है। ऐसे में दस्तावेजों की पड़ताल कैसे होगी?

उत्तर- दस्तावेजों की पड़ताल आपके खाते के पिछले कुछ वर्षों के संचालन से और आपके जमा खाते से पिछले 3 वर्षों में किए गए खर्च के आधार पर होगी।

प्रश्न-9. मैंने इस वर्ष आयकर रिटर्न भरते समय अतिरिक्त टैक्स राशि ऑनलाइन पे कर दी लेकिन पेमेंट का चालान नंबर आदि रिटर्न में भरना भूल गया। अब मुझे क्या करना चाहिए?

उत्तर- अब आपको त्रुटि को सुधार कर दोबारा आयकर रिटर्न जमा करना चाहिए।

प्रश्न-10. मैं अपनी दुकान में पीओएस मशीन लगवाना चाहता हूँ। इस पर सालाना कितना खर्च आ जाता है और क्या मेरे अकाउंट में जाने वाले पैसों पर बैंक चार्ज वूसलेगा?

उत्तर- कम से कम रुपये 1000/- से रुपये 1500/- प्रति माह खर्च आ जाता है और हां, बैंक नीति के अनुसार आपके जमा खाता से बैंक प्रभार वसूल कर बाकी की राशि आपके खाते में जमा कर दी जाएगी।

नोटः कर से जुड़े हर मामले चूँकि भिन्न प्रकार के होते हैं इसलिए संभव है यहाँ दी गयी जानकारी आपके मामले में सटीक नहीं हो इसलिए अपने विशेषज्ञ की सलाह भी ले लें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़