पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना क्या है? इसकी क्या क्या विशेषताएं हैं?

Post Office Gram Suraksha Yojana

हाल के वर्षों में पोस्ट ऑफिस के आधुनिकीकरण से लोगों के इस दृढ़विश्वास को और बल मिला है। कहने का तातपर्य यह कि यदि आप जोखिम मुक्‍त निवेश करना चाहते हैं तो पोस्‍ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना आपके लिए बहुत उपयोगी है।

भारत गांवों का देश है। यहां के 80 प्रतिशत लोग गांवों में निवास करते हैं। यह आम मान्यता है कि डाकघर यानी पोस्ट ऑफिस में रखा हुआ पैसा कभी नहीं डूबता है और वहाँ पर ब्याज भी अपेक्षाकृत कुछ ज्यादा मिलता है। यही वजह है कि ग्रामीण या अर्द्ध शहरी इलाकों के लोग पोस्ट ऑफिस की योजनाओं में निवेश करने को पहली प्राथमिकता देते हैं।

हाल के वर्षों में पोस्ट ऑफिस के आधुनिकीकरण से लोगों के इस दृढ़विश्वास को और बल मिला है। कहने का तातपर्य यह कि यदि आप जोखिम मुक्‍त निवेश करना चाहते हैं तो पोस्‍ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना आपके लिए बहुत उपयोगी है। क्योंकि इसमें कम निवेश पर अच्‍छा रिटर्न मिलता है। साथ ही आप इस पर लोन भी ले सकते हैं। इसलिए इस आकर्षक प्लान पर आजकल बहुतेरे लोग फिदा हैं।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना क्या है और क्या हैं इसके फायदे

# लगभग 50 रुपये प्रतिदिन या 1500 रुपये प्रतिमाह के निवेश पर आपको या आपके नामिती को मिल सकते हैं 35 लाख रुपये

अमूमन पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना के माध्यम से अब कोई भी व्यक्ति बहुत कम निवेश करने के बाद भी काफी पैसा कमा सकता है, जो भविष्य में उसके आड़े वक्त में काम भी आ सकता है। बस इसके लिए आपको प्रतिमाह लगभग पन्द्रह सौ रुपये यानी कि प्रतिदिन 50 रूपए के हिसाब से इस योजना के तहत पोस्ट ऑफिस में जमा करने होंगे। जिसके बाद आपको निश्चित समय यानी 80 साल के बाद 35 लाख रूपए बोनस सहित रिटर्न के रूप में एकमुश्त मिल जाएगी। 

वाकई यदि कोई सुरक्षित निवेश में बेहतर रिटर्न चाहता है तो उसके लिए पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना में निवेश करना एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इसमें चरणबद्ध रूप से 10 लाख रुपये तक का निवेश करके अच्छा रिटर्न हासिल किया जा सकता है। इस पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना के माध्यम से बिना जोखिम एक अच्छा रिटर्न कमाया जा सकता है।

# पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना के तहत इतने वर्षों के लिए करने होंगे इतने नियमित प्रीमियम का भुगतान

कोई भी निवेशक व्यक्ति जो 19 वर्ष से 55 वर्ष की आयु के बीच का है, वो इस योजना के अंतर्गत निवेश कर सकता है।

यदि कोई 19 वर्ष का व्यक्ति 10 लाख रूपए की डाकघर ग्राम सुरक्षा योजना में निवेश करता है तो उसे 55 वर्षों के लिए हर माह 1515 रूपए के प्रीमियम का भुगतान करना होगा। वहीं 58 वर्षों के लिए 1463 रुपये प्रतिमाह और 60 साल के लिए 1411 रुपये हर महीने की दर से प्रीमियम का भुगतान करना होगा।

# पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना के तहत इतने वर्षों पर आपको मिलेगी इतनी धनराशि

निवेशक द्वारा 55 वर्षों के लिए निवेश करने पर 31.60 लाख रूपए, 58 साल के लिए निवेश करने पर 33.40 लाख रूपए और 60 वर्षों के लिए निवेश करने पर 34.60 लाख रूपए की मैच्योरिटी धनराशि प्राप्त होगी। वहीं, निवेश करने वाले व्यक्ति के 80 वर्ष के हो जाने के बाद ये धनराशि उसे प्रदान कर दी जाती है। इस बीच यदि उस व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो पूरी रकम उसके नॉमिनी को दे दी जाती है। वहीं, इस स्कीम को लेने के 3 वर्ष बाद इस योजना को आप सरेंडर भी कर सकते हैं, लेकिन इससे आप को कोई लाभ नहीं मिलेगा।

# पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना के तहत ऐसे भरिये प्रीमियम

आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना के तहत निवेशक अपने प्रीमियम का भुगतान हर महीने, त्रैमासिक यानी हर तीन महीने में, अर्द्धवार्षिक यानी हर छमाही या फिर वार्षिक यानी साल में एक बार भी कर सकता है। वहीं, प्रीमियम की भुगतान हेतु निवेशकों को 30 दिन की छूट प्रदान की जाएगी।

# पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना में है जीवन बीमा की सुविधा

पोस्ट ऑफिस में विभिन्न योजनाएं चल रही हैं जिनमें से एक पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना भी है। जिसमें प्रतिमाह 1500 रूपए के निवेश मात्र से ही आप को 31 लाख से लेकर 35 लाख रुपयों तक का फायदा हो सकता है। साथ ही आप इस चल रही पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना के तहत जीवन बीमा की सुविधा भी प्राप्त करते हैं।

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री गोधन न्याय योजना क्या है और किसानों को कैसे मिलता है इसका लाभ

# डाकघर ग्राम सुरक्षा योजना में निवेश के ये हैं अतिरिक्‍त फायदे

डाकघर ग्राम सुरक्षा पॉलिसी को खरीदने के बाद आप लोन का लाभ भी ले सकते हैं। हालांकि पॉलिसी को खरीदे जाने के 4 साल बाद ही इस पर लोन लिया जा सकता है। इसके अलावा, यदि पॉलिसी अवधि में कभी प्रीमियम भरने से चूक हो जाती है तो आप लंबित प्रीमियम राशि का भुगतान करके इसे दोबारा शुरू कर सकते हैं।

# डाकघर ग्राम सुरक्षा योजना में निवेश के लिए आप यहां कर सकते हैं संपर्क

डाकघर ग्राम सुरक्षा योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप किसी नजदीकी पोस्ट ऑफिस में भी संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप ऑफिशियल वेबसाइट www.postallifeinsurance.gov.in पर भी जाकर ग्राम सुरक्षा योजना की जानकारी ले सकते हैं।

# डाकघर ग्राम सुरक्षा योजना देता है एक अच्‍छा निवेश रिटर्न 

बता दें कि डाकघर की यह बचत योजना आपको एक अच्‍छा निवेश रिटर्न देता है। भले ही पैसा निवेश करने के कई विकल्‍प बाजार में मौजूद हैं। बहुत से लोग स्टॉक मार्केट और म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं, तो बहुत से लोग अब क्रिप्‍टोकरेंसी में भी इनवेस्‍ट करने लगे हैं। लेकिन इन सब  निवेश में रिस्‍क काफी होता है। इनमें कब कितना रिटर्न मिलेगा, ये कतई निश्चित नहीं होता। क्योंकि इनमें रिटर्न बाजार की स्थितियों पर टिका होता है। लेकिन डाकघर की यह छोटी बचत योजना आपको काफी बड़ा रिटर्न देती है। वो भी उम्र के आखिरी पड़ाव पर, जब आपको या आपके आश्रित को इसकी बहुत जरूरत पड़ती है। वहीं इसमें आपके पैसा डूबने का भी कोई खतरा नहीं है।

- कमलेश पांडेय

वरिष्ठ पत्रकार व स्तम्भकार

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़