आसमान में उड़ता हुआ प्लेन क्रैश हुआ और गायब हो गया, इसी रहस्य को सुलझाती है JL-50

JL 50 web series review hindi
रेनू तिवारी । Sep 17 2020 3:51PM

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक ऐसी कई फिल्में बनीं है जिसमें टाइम मशीन के बारे में बात की गयी है। टाइम मशीन का मतलब उस मशीन से है जिसमें बीते हुए वक्त को एक बार नये सिरे से फिर से जिया जा सकता है।

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक ऐसी कई फिल्में बनीं है जिसमें टाइम मशीन के बारे में बात की गयी है। टाइम मशीन का मतलब उस मशीन से है जिसमें बीते हुए वक्त को एक बार नये सिरे से फिर से जिया जा सकता है। फिल्म एवेंजर्स की आखिरी सीरीज में टाइम मशीन के इस्तेमाल के बाद ही सभी एवेंजर्स थेनॉस से जीत पाते है। हर वैज्ञानिक इस खोज में हैं। टाइम मशीन को लेकर ही भारत में भी कई फिल्में बनीं हैं, एक बार फिर इसी थीम पर एक नया प्रयास किया गया है sony liv  पर रिलीज हुई जेएल- 50 नाम की वेब सीरीज में। इस सीरीज को  शैलेंद्र व्यास ने डायरेक्ट किया है। वेब सीरीज की कहानी भी डायरेक्टर शैलेंद्र व्यास ने ही लिखी है।

फिल्म की कहानी

वेब सीरीज की पूरी कहानी एक प्लेन क्रैश पर बुनी गयी है। 2019 में एक प्लेन क्रैश होता है। प्लेन क्रेश की जांच के लिए सीबीआई की एक टीम बनायी जाती है। जांच सीबीआई अफसर (अभय देओल, राजेश शर्मा) के अधीन की जाती है। जांच के दौरान प्लेन क्रैश के तार 35 साल पुराने हादसे से जोड़े जाते है। 35 साल पहले भी एक प्लेन क्रैश हुआ था इस हादसे में वैज्ञानिक-पायलट (पीयूष मिश्रा, रितिका आनंद)  ही बचे थे।  अब एक अफसर जांच को आगे बढ़ाने के लिए वैज्ञानिक-पायलट से पूछताछ करते हैं। इस पूछताछ में एक- एक करके काफी राज खुलते है जांच आगे बढ़ती है और टाइम ट्रेवर की मशीन का इस्तेमाल होता है। चार एपिसोड में बस इतनी ही कहानी हैं। 

रिव्यू

अभय देओल, पंकज कपूर, पीयूष मिश्रा, राजेश शर्मा, रितिका आनंद जैसे कलाकारों से भरपूर जेएस 50 एक एवरेज सीरीज़ है जिसे आप देख सकते हैं। कहानी अच्छी है आपको जोड़े रखती है। टाइम मशीन के प्रयोग वाले सीक्वेंस में वैज्ञानिक लॉजिक थोड़े गायब हो जाते हैं। कहानी काफी नयी और रोचक भी है। एक के बाद एक परत खुलती है। 

किरदारों की बात करें तो अभय देओल, पंकज कपूर, पीयूष मिश्रा, राजेश शर्मा, रितिका आनंद ये सभी शानदार एक्टर हैं। सभी ने अपना रोल काफी शानदार तरीके से निभाया है। अभय देओल की बात करें तो उन्होंने अपने रोल को काफी बारीकी से निभाया हैं। कुछ मिलाकर एक एवरेज वेब सीरीज है आप देख सकते हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़