फिल्म लूप लपेटा में ताहिर और तापसी की मेहनत तो दिखी, पर कमजोर कहानी ने फेरा पानी

Looop Lapeta Movie Review
रेनू तिवारी । Feb 7 2022 3:56PM

तापसी पन्नू और ताहिर राज भसीन की फिल्म लूप लपेटा नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। यह फिल्म जर्मन थ्रिलर रन लोला रन की हिंदी-भाषा की रीमेक है। रन लोला रन एक 40 मिनट की फिल्म है वहीं हिंदी रीमेक में बनीं लूप लपेटा फिल्म की अवधि 130 मिनट है।

तापसी पन्नू और ताहिर राज भसीन की फिल्म लूप लपेटा नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। यह फिल्म जर्मन थ्रिलर रन लोला रन की हिंदी-भाषा की रीमेक है। रन लोला रन एक 40 मिनट की फिल्म है वहीं हिंदी रीमेक में बनीं लूप लपेटा फिल्म की अवधि 130 मिनट है। फिल्म में बॉलीवुड का तड़का डालने के लिए कई बड़े बदलाव किए गये हैं जो कई बार अनावश्यक नजर आते हैं। थोड़े शब्दों में अगर आपको फिल्म के कॉन्सेप्ट के बारे में बताएं तो फिल्म का कॉन्सेप्ट कुछ इस तरह हैं कि लाइफ में कई बार कुछ मूमेंट ऐसे आते हैं जहां पर लिए गये आपके फैसले से आपकी जिंदगी बदल सकती हैं। फिल्म में भी तापसी पन्नू अपने बॉयफ्रेंड को बचाने के लिए एक गैंगेस्टर की एक बड़ी राशि को खो देती हैं। इसके बाद उनकी जिंदगी में कितने तूफान आते हैं उसके बारे में आप फिल्म में देखेंगे। 

इसे भी पढ़ें: तितली जितनी छोटी ब्रा पहन कर रामानंद सागर की पोती ने कराया फोटोशूट, फैंस ने पूछा- तितली उड़ गयी तो?

फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी की बात करें तो 50 लाख और 50 मिनट के इर्द गिर्द घूमती है। सावी (तापसी पन्नू) एक एथलीट है। जिनकी पिछली जिंदगी में कुछ घटना होने के कारण उन्हें वह सब कुछ छोड़ना पड़ा था। सावी फिलहाल अपने बॉयफ्रेंड सत्या (ताहिर भसीन) के साथरहती हैं। एक दिन एक बिन बुलाई मुसिबत उनके पास आ जाती है जिसके कारण सावी के बॉयफ्रेंड की जिंदगी खतरे में पड़ जाती हैं। अब सत्या को बचाने के लिए सावी को दूसरी मुसिबत मोल लेनी पड़ जाती हैं। सत्या को बचाने के लिए सावी से गैंगेस्टर के 50 लाख रुपये खो जाते हैं। अब सत्या को बचाने के लिए गैंगेस्टर के पैसे भी चुकाने जरूरी है। इसी के आधार पर बुनी गयी है फिल्म लूप लपेटा की कहानी। 

इसे भी पढ़ें: लता मंगेशकर को याद कर भावुक हुए संतोष आनंद, साझा किया दिलचस्प किस्सा

रिव्यू

लूप लपेटा पर चार क्रेडिट लेखक हैं। डॉ विनय छावल, केतन पेडगांवकर, अर्णव वेपा नंदूरी, और निर्देशक भाटिया। उनमें से तीन ने अपने जीवन में कभी भी एक फिल्म नहीं लिखी है। डॉ विनय छावल ने इससे पहले कॉमेडी-ड्रामा अंग्रेज़ी मीडियम की स्क्रिप्ट लिखी है। फिल्म की कहानी कमजोर है साथ ही छोटी की कहानी को काफी खींचा गया हैं। तापसी पन्नू ने अपने किरदार के साथ इंसाफ किया है और ताहिर भसीन ने भी अच्छा काम किया है लेकिन फिल्म की कई कमजोरियों के सामने दोनों की मेहनत रंग नहीं लाती हैं। 

निर्देशक- आकाश भाटिया

कहानी, पटकथा और संवाद- आकाश भाटिया, केतन पेडगांवकर, विनय छवल, अर्णव नंदुरी

कलाकार- तापसी पन्नू, ताहिर राज भसीन

प्लेटफार्म- नेटफ्लिक्स

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़