Scam 1992 Review: रिस्क से इश्क करने वाले हर्षद मेहता की अनोखी कहानी

Scam 1992 The Harshad Mehta Story Review in hindi
रेनू तिवारी । Nov 3 2020 5:30PM

क्राइम- खून खबरा- हिंसा के बीच सोनी लिव पर एक आर्थिक फ्रॉड पर आधारिक वेब सीरीज स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी रिलीज हुई है। वेब सीरीज को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। वेब सीरीज का 50-50 मिनट के 9 एपिसोड है।

क्राइम- खून खबरा- हिंसा के बीच सोनी लिव पर एक आर्थिक फ्रॉड पर आधारिक वेब सीरीज स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी रिलीज हुई है। वेब सीरीज को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। वेब सीरीज का 50-50 मिनट के 9 एपिसोड है। जिसमें आप 500 करोड़ का बैंक फ्रॉड सामने आता है। कहानी की शुरूआत इस बैंक फ्रॉड से होती है और भारत के प्रधानमंत्री को सवालों के घेरे में खड़ा करके खत्म हो जाती हैं। ये वेब सीरीज देबाशीष बसु और सुचेता दलाल की किताब द स्कैम पर आधारित है जो हर्षद मेहता के शेयर बाजार घोटाले पर लिखी गयी हैं। 

इसे भी पढ़ें: ड्रग रैकेट में रागिनी द्विवेदी और संजना गलरानी की जमानत याचिका फिर से खारिज

कहानी

फिल्म में शेयर बाजार का सबसे बड़ा फ्रॉड करने वाले हर्षद मेहता की कहानी को दिखाया गया है। हर्षद मेहता का बचपन काफी दिक्कतों में बीता है। एक साधारण परिवार में जन्म लेने वाला हर्षद ने शुरूआत से ही आर्थिक मुश्किलों का सामना किया था। कहानी की शुरुआत भी इसी मुश्किलों को दिखाते हुए होती हैं। हर्षद भले ही साधारण परिवार से हो लेकिन उसके सपने काफी बड़े होते हैं वह अपनी जिंदगी में साधारण नहीं रहना चाहता। परिवार की मदद करने के लिए हर्षद बैंक में क्लर्क का काम भी करता है और सड़क पर सामान भी बेचता है। यहीं काम करते हुए वह एक दिन वह शेयर बाजार की तरफ रुख करता है और ये शेयर बाजार की दुनिया ही अब हर्षद के साधारण जीवन को आसाधारण बनाने वाली थी। हर्षद मेहता शेयर मार्किट की दुनिया में लंबी छलांग मारता है और  शिखर पर पहुंच जाता हैं लेकिन जैसा कि कहा जाता हैं कि शेयर बाजार एक जुआ बाजार होता हैं जब तक किस्मत काम करती हैं तब तक इंसान की किस्मत चमकती रहती हैं लेकिन जैसे ही तुक्का गलत हुआ। किस्मत का इंसान से कनेक्शन टूट जाता है। हर्षद के साथ भी ऐसा ही होता है जिस तेजी से वह आगे बढ़ा था उससे भी ज्यादा तेजी से वह सड़क पर आ जाता हैं। जैसा की हर्षद साधारण नहीं है वह फिर सड़क से उठता है। टाइम ही टाइम को बदल सकता है और टाइम को बदलने के लिए थोड़ा टाइम दीजिए। इसी सीख के साथ हर्षद अपने भाई अश्विन के संग नई शुरुआत करता है। 

इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने KGF Chapter 2 के लिए बदला अपना लुक, देखें तस्वीरें  

नयी शुरूआत के बाद अब हर्षद मेहता शेयर बाजार से मनी मार्किट का सरदार बन जाता है। मनी मार्किट के साथ पैसों के खेल के लिए वह निजी-सराकरी बैंकों के साता खेल खेता हैं। इस खेल में हर्षद के कई दुश्मन भी बनने लगते हैं लेकिन हर्षद दिन पर दिन अपने दिमाग के दम पर बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) का अमिताभ बच्चन बन गया। हर्षद को कई नाम से पुकारा जाता था लेकिन उसका सबसे पॉलुलर नाम बिग बुल था। शेयर बाजार में बुल का मतलब है, वह जो अपने सींगों से लोगों की उम्मीदों को ऊंचा उठा दे। हर्षद अपने दिमाग के दम पर लोगों की उम्मीद को खूब ऊंचा उठाए जा रहा था और अपनी जेब भर रहा था। ये सब कुछ ऐसे ही चलता रहता अगर एक पत्रकार ने हर्षद मेहता की पोल न खोली होगी। बिजनेस की दुनिया की पत्रकारिता करने वाली सुचेता ने हर्षद टीम के स्कैम की बहुत ही बारीकी से जांच की.... क्या ये जांच हर्षद का कुछ बिगाड़ पाती है आखिर कैसे इस स्कैम में एक प्रधानमंत्री का नाम सामने आता है इसे जानने के लिए आपको स्कैम 1992 देखनी पड़ेगी।


रिव्यू 

वेब सीरीज का निर्देशन निर्देशक हंसल मेहता ने किया है। फिल्म की कास्ट को सहयोगी मुकेश छाबड़ा ने माइक्रो स्कोप लेकर कास्ट किया है। हर किरदार अपने  रोल में पूरी तरह से परफेक्ट है। सीरीज में प्रतीक गांधी में हर्षद मेहता का किरदार निभाया और इसे हमेशा के लिए लोगों के जहर में जिन्दा कर दिया है। जब भी कभी हर्षद मेहता की बात होगी तो लोगों के जहन में प्रतीक गांधी की छवि दिखाई पड़ेगी। उनका थिएटर बैकग्राउंड होना इस किरदार को और सार्थक बनाता है। हर्षद के स्कैम का भांडा फोड़ने वाली सुचेता दलाल का किरदार श्रेया ने बारीकी से निभाया है। उन्होंने बिजनेस की पत्रकारिता को भी बहुत ही अच्छे ढंग से किया है। शारिब ने छोटी उपस्थिति में भी धमाल किया है। ललित, अनंत, रजत, निखिल द्विवेदी ने भी अच्छा अभिनय किया है।

  

वेब सीरीज : स्कैम 1992, द हर्षद मेहता स्टोरी

कलाकार : प्रतीक गांधी, श्रेया धनवंतरी, शारिब हाशमी, निखिल द्विवेदी, रजत कपूर,

निर्देशक : हंसल मेहता

लेखन टीम : सौरव डे, सुमित पुरोहित, वैभव विशाल, करण व्यास

को प्रोडूसर : जे मेहता

ओटी टी प्लेटफॉर्म : सोनी लिव

रेटिंग : 3. 5 स्टार

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़