Health Tips: दस्त होने पर पीएं ये ड्रिंक्स, मिलेगा आराम

lemon water
Creative Commons licenses
मिताली जैन । May 12 2024 11:15AM

यूं तो नींबू पानी को गर्मी के मौसम के लिए काफी अच्छा माना जाता है। लेकिन अगर आप इस समय दस्त से परेशान हैं तो भी नींबू पानी पी सकते हैं। चूंकि इसमें विटामिन सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, इसलिए यह गट में पीएच लेवल को बैलेंस करने में मदद करता है।

दस्त की समस्या होने पर अक्सर शरीर के हाइड्रेशन को बनाए रखना काफी मुश्किल हो जाता है। जब आपका पाचन तंत्र गड़बड़ा जाता है तो ऐसे में आपको डायरिया की शिकायत हो सकती है। इससे ना केवल आपकी एनर्जी खत्म होने लगती है, बल्कि आपको खुद भी काफी असहज महसूस होता है। ऐसे में आपको अपने खान-पान पर अधिक ध्यान देने की जरूरत होती है।

दस्त होने के पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। मसलन, इंफेक्शन, फूड इनटॉलेंस आदि। डायरिया होने पर अक्सर कुछ खाने की इच्छा नहीं होती है। ऐसे में बॉडी के हाइड्रेशन को बनाए रखने और शरीर को एनर्जी देने के लिए कुछ ड्रिंक्स का सेवन किया जा सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही ड्रिंक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें दस्त होने पर पिया जा सकता है-

इसे भी पढ़ें: Digestive Problems: गर्मी में पाचन संबंधी समस्या से राहत पाने के लिए करें इस पानी का सेवन, चुटकियों में मिलेगा आराम

पीएं नींबू पानी

यूं तो नींबू पानी को गर्मी के मौसम के लिए काफी अच्छा माना जाता है। लेकिन अगर आप इस समय दस्त से परेशान हैं तो भी नींबू पानी पी सकते हैं। चूंकि इसमें विटामिन सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, इसलिए यह गट में पीएच लेवल को बैलेंस करने में मदद करता है। इतना ही नहीं, नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड दस्त पैदा करने वाले हानिकारक बैक्टीरिया को मारने में मदद कर सकता है। जिससे आपको काफी आराम मिलता है। साथ ही साथ, नींबू पानी आपके शरीर के हाइड्रेशन को भी बनाए रखता है।

पीएं नारियल पानी

दस्त की शिकायत होने पर नारियल पानी से बेहतर शायद दूसरा ही कोई ऑप्शन आपको मिले। नारियल पानी पाचन संबंधी समस्याओं में मदद करने के लिए जाना जाता है। पोटेशियम और सोडियम जैसे इलेक्ट्रोलाइट्स से भरपूर होने के कारण यह दस्त में होने वाली डिहाइड्रेशन की समस्या को दूर करता है। साथ ही साथ, इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट भी पाए जाते हैं, जो पाचन तंत्र के लिए बहुत अच्छे माने जाते हैं।

पीएं छाछ

अगर दस्त के कारण आप बहुत अधिक परेशान हो गए हैं तो ऐसे में छाछ का सेवन करना बेहद ही लाभदायक हो सकता है। यह प्रोबायोटिक्स से भरपूर है और इसलिए इससे गुड बैक्टीरिया को बढ़ावा मिलता है। इतना ही नहीं, इसमें पोटेशियम और कैल्शियम जैसे इलेक्ट्रोलाइट्स भी होते हैं, जो दस्त के दौरान खोए हुए इलेक्ट्रोलाइट्स को फिर से भरने में मदद कर सकते हैं। हालांकि, अगर आप दस्त होने पर छाछ का सेवन कर रहे हैं तो आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आप लैक्टोज इनटॉलरेंट नहीं हैं, क्योंकि ऐसे में दही या छाछ का सेवन करने से आपकी समस्या बद से बदतर हो सकती है।  

मिताली जैन

डिस्क्लेमर: इस लेख के सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन सुझावों और जानकारी को किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़