कहीं आप भी तो नहीं करती हैं टैम्पोन का इस्तेमाल करते समय यह गलतियाँ? जानें इसके इस्तेमाल का सही तरीका

tampon

कुछ महिलाऐं टैम्पोन को योनि के अंदर सही तरह से नहीं लगाती हैं। अगर टैम्पोन को सही तरीके से इस्तेमाल ना किया जाए तो इससे आपको परेशानी हो सकती है। टैम्पोन को हमेशा योनि के अंदर तक ले जाकर ही लगाना चाहिए।

महिलाओं में पीरियड्स होना एक नेचुरल प्रोसेस है। आमतौर पर महिलाऐं पीरियड्स के दौरान सैनेटरी पैड इस्तेमाल करती हैं लेकिन धीरे-धीरे टैम्पोन का इस्तेमाल भी बढ़ता जा रहा है। इसे पीरियड्स के दौरान इस्तेमा किया जाता है और यह सेनेटरी नैपकिन की तरह ही काम करता है। टैम्पोन की एक खासियत यह है कि इसे पैड की तरह अंडरवियर के ऊपर नहीं बल्कि वैजाइना के अंदर डाला जाता है। जिन महिलाओं को पीरियड्स के दौरान हैवी फ्लो होता है उनके लिए टैम्पोन एक बेहतर ऑप्शन है। अक्सर महिलाऐं टैम्पोन इस्तेमाल करते समय कुछ गलतियाँ करती हैं जिससे उनकी वैजाइनल हेल्थ पर बुरा प्रभाव पड़ता है। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि टैम्पोन इस्तेमाल करते समय किन गलतियों को करने से बचना चाहिए। इसके साथ ही हम आपको टैम्पोन इस्तेमाल करने का सही तरीका भी बताएंगे-  

इसे भी पढ़ें: शिशु ही नहीं, माँ के लिए भी जरुरी है ब्रेस्टफीडिंग, जानें इसके फायदे

टैम्पोन इस्तेमाल करते समय ना करें यह गलतियाँ 

कई महिलाऐं टैम्पोन इस्तेमाल करने से पहले हाथ नहीं धोती हैं। अगर आप भी ऐसा करती हैं तो अपनी इस आदत को बदल लें। दरअसल, हमारे हाथ में हजारों बैक्टीरिया मौजूद होते हैं। यदि आप टैम्पोन इस्तेमाल करने से पहले हाथ नहीं धोती हैं तो ये बैक्टीरिया आपकी योनि के जरिए शरीर के अंदर पहुँच सकते हैं। इससे आप संक्रमण की चपेट में आ सकती हैं। इसलिए टैम्पोन इस्तेमाल करने से पहले और बाद में हाथ जरूर धोएं। 

अक्सर महिलाऐं पूरे पीरियड्स के दौरान एक ही साइज का टैम्पोन इस्तेमाल करती हैं। लेकिन यह पीरियड्स के दौरान की जाने वाली एक बड़ी गलती है। बाजार में टैम्पोन अलग-अलग साइज और सोखने की क्षमता के साथ आते हैं। मार्किट में आपको स्मॉल, मीडियम और लार्ज, सभी साइज़ के टैम्पोन मिल जाएंगे। आप अपनी जरूरत के हिसाब से टैम्पोन खरीद सकती हैं। यदि आपको पीरियड्स के दौरान हैवी ब्लीडिंग होती है तो आप रेगुलर साइज का टैम्पोन खरीद सकती हैं। वहीं, अगर आपको पीरियड्स के दौरान कम ब्लीडिंग होती है तो आप स्मॉल साइज के टैम्पोन खरीद सकती हैं। 

कुछ महिलाऐं टैम्पोन को योनि के अंदर सही तरह से नहीं लगाती हैं। अगर टैम्पोन को सही तरीके से इस्तेमाल ना किया जाए तो इससे आपको परेशानी हो सकती है। टैम्पोन को हमेशा योनि के अंदर तक ले जाकर ही लगाना चाहिए। यदि टैम्पोन की स्थिति सही ना हो तो इससे आपको असहज महसूस हो सकता है।

कुछ महिलाऐं सावधानी के तौर पर पीरियड्स शुरू होने से पहले ही टैम्पोन इस्तेमाल करने लगती हैं। लेकिन पीरियड्स के बिना टैम्पोन लगाने से आपकी योनि का पीएच बैलेंस बिगड़ सकता है। इससे संक्रमण और योनि में खुजली की समस्या भी हो सकती है। 

कई बार महिलाएँ टैम्पोन को लगाकर बदलना भूल जाती हैं जिसके कारण इंफेक्शन व अन्य परेशानियां हो सकती हैं। टैम्पोन को 6-8 घंटे से ज़्यादा देर के इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ज्यादा देर तक टैम्पोन ना  बदलने से वैजाइना में खुजली और जलन हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: शादी होने वाली है तो इन टिप्स की मदद से कम करें अपना वजन

टैम्पोन इस्तेमाल करने का तरीका 

ध्यान दें कि अगर टैम्पोन गलती से जमीन पर गिर जाए तो इसे फेंक दे और दूसरा टैम्पोन इस्तेमाल करें।

टैम्पोन लगाने से पहले साबुन से अपने हाथों को अच्छी तरह से साफ कर लें। इसके बाद अपने हाथों को सुखा कर हल्के से टैम्पोन के पैक को खोलें|

आप चाहें तो टैम्पोन को खड़े होकर या बैठकर लगा सकती हैं। जिस भी पोजीशन में आपको आराम मिल रहा हो उस पोजीशन में टैम्पोन को लगाएं। 

इसके बाद टैम्पोन के छोटे और पतले हिस्से को बीच से पकड़ें और इसे वैजाइना में अंदर तक डालें। यह ध्यान रखें कि टैम्पोन की स्ट्रिंग बाहर से दिखाई देनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: जानिए क्या होता है टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम और महिलाओं को कैसे करता प्रभावित

जब टैम्पोन वेजिना में सही तरह फिट हो जाए तो अंगूठे और बीच की उंगली की मदद से इसके आउटर ट्यूब को हटा दें। ध्यान रखें कि टैम्पोन का स्ट्रिंग वैजाइना के बहार ही लटकती रहेगी। इस स्ट्रिंग को इस तरह से सेट करें कि वो दिखे भी नहीं और गंदी भी ना हो। 

अब अपने दूसरे हाथ से वैजाइना की स्किन को हटाएँ और हल्के हाथों से बीच वाले उंगली से टैम्पोन को अंदर डालें। टैम्पोन को अंदर डालने के बाद हल्के से अपनी उंगली को बाहर निकाल लें। 

टैम्पोन को बाहर निकालने के लिए टैम्पोन की स्ट्रिंग को हल्के हाथों से पकड़कर नीचे की ओर खींचें।

इस बात का ध्यान रखें कि टैम्पोन लगाने से पहले और इसे निकालने के बाद अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह साफ करें।

- प्रिया मिश्रा

डिस्क्लेमर: इस लेख के सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन सुझावों और जानकारी को किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
All the updates here:

अन्य न्यूज़