Men's Health Tips: प्रदूषण की वजह से बिगड़ रहा पुरुषों का यौन स्वास्थ्य, इन बीजों के सेवन से होगा सुधार

Pumpkin Seeds
Prabhasakshi
एकता । Nov 16 2022 8:04PM

हाल ही में एक रिपोर्ट में सामने आया है कि शहरों में बढ़ते वायु प्रदूषण की वजह से पुरुषों के स्पर्म काउंट और उसकी क्वालिटी में गिरावट आ सकती है। इन हालातों में पुरुषों के लिए अपने यौन स्वास्थ्य का ध्यान रखना बेहद जरुरी हो जाता है।

मौजूदा समय में पुरुषों की लाइफस्टाइल इतनी बिगड़ी हुई है कि इसका सीधा असर उनके यौन स्वास्थ्य पर पड़ने लगा है। यौन स्वास्थ्य को सही रखने के लिए पुरुषों को अच्छा और पोषक तत्वों से भरपूर आहार लेने की जरूरत होती है। लेकिन ज्यादातर पुरुष घर और ऑफिस की जिम्मेदारियों की वजह से अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते हैं। हाल ही में एक रिपोर्ट में सामने आया है कि शहरों में बढ़ते वायु प्रदूषण की वजह से पुरुषों के स्पर्म काउंट और उसकी क्वालिटी में गिरावट आ सकती है। इन हालातों में पुरुषों के लिए अपने यौन स्वास्थ्य का ध्यान रखना बेहद जरुरी हो जाता है। आज के इस आर्टिकल में हम बीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके सेवन से पुरुषों के यौन स्वास्थ्य में सुधार होगा।

इसे भी पढ़ें: जानिए क्या है ओरल हाइजीन, किन बातों का रखा जाना चाहिए ख्याल

कद्दू के बीज

कद्दू के बीज में फैटी एसिड पाया जाता है, जो यौन स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छा माना जाता है। पुरुषों को रोजाना इन बीजों का सेवन करना चाहिए। पुरुष चाहें तो कद्दू के बीज भिगोकर खा सकते हैं या फिर इनका पाउडर बनाकर दूध में मिलाकर पी सकती हैं।

सूरजमुखी के बीज

सूरजमुखी के बीज विटामिन ई, ओमेगा थ्री, जिंक, एंटी ऑक्सीडेंट जैसे कई जरुरी पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। इन बीजों पीसकर दूध के साथ मिलाकर पीने से पुरुषों के यौन स्वास्थ्य में काफी सुधार होता है।

इसे भी पढ़ें: आंखों की रोशनी के लिए वरदान है काली मिर्च, रोज करना चाहिए इसका सेवन

सब्जा के बीज

सब्जा के बीज पुरुषों के यौन स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद माने जाते हैं। इन बीजों का सेवन करने से सेक्स पावर बढ़ती है और स्पर्म काउंट में भी सुधार होता है। इसके अलावा पुरुषों को प्रिमेच्यूर ईजॅक्युलेशन की समस्या से भी छुटकारा मिलता है।

मेथी के बीज

मेथी के बीज हॉर्मोनल बैलेंस करने के लिए जाने जाते हैं। पुरुष अगर मेथी के बीज का पानी या पाउडर का रोजाना सेवन करते हैं तो उनके वीर्य में बढ़ोतरी होती है।

डिस्क्लेमर: इस लेख के सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन सुझावों और जानकारी को किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़