27 ड्रेसेस में काम करने पर कॉलेज जैसा अनुभव हुआ: कैथरीन हीगल

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 24 2018 12:37PM
अदाकारा कैथरीन हीगल का कहना है कि हिट फिल्म ‘27 ड्रेसेस’ में काम करना उनके लिए ‘कॉलेज’ जाने जैसा अनुभव रहा। कैथरीन के अलावा जेम्स मार्सडेन, मालिन
लॉस एंजिलिस। अदाकारा कैथरीन हीगल का कहना है कि हिट फिल्म ‘27 ड्रेसेस’ में काम करना उनके लिए ‘कॉलेज’ जाने जैसा अनुभव रहा। कैथरीन के अलावा जेम्स मार्सडेन, मालिन अकरमान, एडवर्ड बर्न्स और जूडी ग्रीर ने फिल्म में मुख्य किरदार निभाए थे।
‘फीमेल फर्स्ट’ के अनुसार कैथरीन ने कहा कि जेम्स, एडवर्ड, मालिन और जूडी के साथ काम करने का अनुभव बेहद अच्छा रहा। ये लोग सबसे अच्छे थे। मैं कभी कॉलेज नहीं गई पर मुझे लगता है कि वह कुछ ऐसा ही एहसास होगा। आप बहुत जल्दी एक दूसरे के करीब आ जाते हैं और सब कुछ एकसाथ करने लगते हैं।’
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
All the updates here:
अन्य न्यूज़