‘स्ट्रैन्जर थिंग्स’ के निर्माताओं ने तीसरे सीजन की पटकथा लिखनी शुरू की

''Stranger Things'' creators already writing season 3
''स्ट्रैन्जर थिंग्स’ के सह-निर्माता मैट और रॉस डफेर ने खुलासा किया है कि उन्होंने इस कार्यक्रम के तीसरे सत्र के लिए पटकथा लिखनी शुरू कर दी है। डफेर बंधुओं ने इस बात की पुष्टि तब की जब इस सप्ताह नेटफलिक्स शो का दूसरा सत्र सफलता पूर्वक जारी किया गया।

लॉस एंजिलिस। 'स्ट्रैन्जर थिंग्स’ के सह-निर्माता मैट और रॉस डफेर ने खुलासा किया है कि उन्होंने इस कार्यक्रम के तीसरे सत्र के लिए पटकथा लिखनी शुरू कर दी है। डफेर बंधुओं ने इस बात की पुष्टि तब की जब इस सप्ताह नेटफलिक्स शो का दूसरा सत्र सफलता पूर्वक जारी किया गया। रोस ने डेडलाइन को बताया कि इस कहानी के साथ सबसे कठिन बात यह है कि हम कई कहानियों पर काम कर रहे थे और एक ही समय में एक ही गति से इसे तैयार करने का प्रयास किया जा रहा था। 

हालांकि कार्यक्रम के तीसरे सत्र के प्रीमियर के बारे में कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है। रोस ने बताया ‘‘यह हमेशा ही चुनौतीपूर्ण रहा है। हम आठ.... नौ घंटे सेट पर काम करते हैं और बाकी समय इस पर विचार करने में गुजरता है। यह बहुत कड़ी मेहनत का काम है।’’

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़