अभिनेता जॉन हर्ट का 77 साल की उम्र में निधन

ब्रिटेन के अभिनेता जॉन हर्ट का 77 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्हें ‘मिडनाइट एक्सप्रेस’, ‘एलियन’, ‘द एलिफेंट मैन’ और ‘1984’ जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय के लिए याद किया जाता है।

लॉस एंजिलिस। ब्रिटेन के अभिनेता जॉन हर्ट का 77 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्हें ‘मिडनाइट एक्सप्रेस’, ‘एलियन’, ‘द एलिफेंट मैन’ और ‘1984’ जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय के लिए याद किया जाता है। वेराइटी की खबर के मुताबिक हर्ट के एजेंट ने उनके मौत की पुष्टि की है। अभिनेता की मौत का तत्काल कोई कारण पता नहीं चला है लेकिन उन्होंने वर्ष 2015 में बताया था कि वह कैंसर से जूझ रहे हैं। हर्ट को ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाली फिल्म ‘ए मैन ऑफ ऑल सीजन’ के बाद शोहरत मिलनी शुरू हुई थी। 

अभिनेता ने कई एनिमेटेड फिल्मों जैसे वाटरशीप डाउन और 1978 में आई ‘लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ में अपनी आवाज दी थी। फिल्मों के अलावा हर्ट स्टेज पर भी प्रस्तुति दिया करते थे। हर्ट ने चार शादियां की। कई मशहूर हस्तियों ने अभिनेता के निधन पर शोक जताया।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़