Churails फेम सरवत गिलानी ने कहा- भारत-पाक के राजनीतिक ड्रामे के कारण इरफान खान के साथ नहीं कर सकी काम

xx
रेनू तिवारी । Aug 13 2020 6:00PM

चुड़ैल ( Churails ) को ZEE5 पर रिलीज किया गया है। अलग-अलग काम करने वाली महिलाओं की जिंदगी पर आधारित इस वेब सीजीज को भारत में क्रिटिक्स ने भी काफी अच्छे रिव्यू दिए हैं। दर्शक काफी पसंद कर रहें है पाकिस्तानी वेबसीरीज। ‘चुड़ैल’ का निर्देशन पाकिस्तान के निर्देशक आसिम अब्बासी ने किया है।

इस समय भारत में पाकिस्तान की ऑरिजनल वेबसीरीज चुड़ैल(Churails ) काफी ज्यादा धूम मचा रही है।  चुड़ैल ( Churails ) को ZEE5 पर रिलीज किया गया है। अलग-अलग काम करने वाली महिलाओं की जिंदगी पर आधारित इस वेब सीजीज को भारत में क्रिटिक्स ने भी काफी अच्छे रिव्यू दिए हैं। दर्शक काफी पसंद कर रहें है पाकिस्तानी वेबसीरीज। ‘चुड़ैल’ का निर्देशन पाकिस्तान के निर्देशक आसिम अब्बासी ने किया है। इस शो का लक्ष्य महिलाओं के अधिकारों पर पर्दा डालने वाले पितृसत्तात्मक समाज के छल और पाखंड को चुनौती देना है। इस फिल्म में इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस है लेकिन लीड रोल में पाकिस्तानी एक्ट्रेस सरवत गिलानी है। सीरीज को लेकर सरवत गिलानी ने भारतीय मीडिया से बाद की और बॉलीवुड से जुड़ी काफी बाते भी बताई। सरवत गिलानी ने कहा कि उन्हें एक बार इरफान खान के साथ एक फिल्म के लिए प्रस्ताव मिला था, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के कारण यह परियोजना सफल नहीं हुई।

इसे भी पढ़ें: दिलजीत दोसांझ और एलेक्सा के बीच हुई गाने को लेकर जबरदस्त लड़ाई, जानें आखिर में कौन जीता?

दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बारे में बात करते हुए सरवत गिलानी ने कहा कि इरफान खान जैसे शानदार अभिनता को पाकिस्तान में भी लोग काफी पसंद करते हैं। पाकिस्तानी सिनेमा के सितारों से इरफान खान की अच्छी दोस्ती रही थी। सरवत ने बताया कि उन्हें एक बार इरफान खान के साथ काम करने का ऑफर मिला था जो मेरे लिए काफी बड़ी बात थी लेकिन भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण वो मौका मेरे हाथ से निकल गया।

इसे भी पढ़ें: आलिया भट्ट की सड़क 2 के ट्रेलर ने रिलीज होते ही बना लिया सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म का रिकॉर्ड, जानें कैसे?

एक बॉलीवुड फिल्म में इरफान खान की टीम पाकिस्तान से किसी को लाना चाहती थी। उन्होंने 'माता-ए-जान है तू' में मेरा काम देखा था और उन्हें यह पसंद आया था। मुझे लगता है कि यह एक फिल्म के लिए था। वे मेहरीन जब्बार के संपर्क में आए, जो हमारे शो के निर्देशक हैं, और उनसे मेरा संपर्क हुआ। उन्होंने मुझे बताया कि भारत से किसी ने फोन किया था और वे इरफान खान के सामने किसी को कास्ट करना चाह रहे थे। फिल्म को लेकर बातें हो ही रही थी कि दुर्भाग्य से राजनीतिक ड्रामा हुआ और चीजें नहीं हुईं।

 

सरवत ने कहा कि आप सोच भी नहीं सकते कि राजनीतिक ड्रामे के कारण मेरा कितना बड़ा सपना टूट गया। इरफान खान के साथ काम करना उनसे सीखना मेरे लिए कितनी बड़ी बात थी। मैं केवल कल्पना कर सकती थी कि इरफ़ान खान को देखने के लिए यह कितना अद्भुत था और वह कैसे कार्य करते है, वह बहुत अद्भुत है। दुख की बात है कि इरफान खान हमारे साथ नहीं है। उनकी मौत पर मेरी मां बहुत रोई। गिलानी ने कहा कि इरफान खान को पाकिस्तान में बहुत पसंद किया जाता है और लोग उनके काम को देखते हैं।  द लंचबॉक्स, पिकू, दिवंगत अभिनेता की कुछ पसंदीदा फिल्में थीं जिन्हें पाकिस्तान में काफी पसंद किया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़