फिट रहने के लिए मशक्कत कर रहे हैं अभिनेता डेविड हैसलहोफ

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 24, 2017 3:18PM
जाने माने अभिनेता डेविड हैसलहोफ का कहना है कि बढ़ती उम्र के साथ उनका कसरत करना मुश्किल होता जा रहा है। ‘कॉन्टेक्टम्यूजिक’ की खबर के अनुसार 65 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि अब उन्हें हर फिटनेस सत्र के बीच अधिक दिन आराम करना पड़ता है।
लंदन। जाने माने अभिनेता डेविड हैसलहोफ का कहना है कि बढ़ती उम्र के साथ उनका कसरत करना मुश्किल होता जा रहा है। ‘कॉन्टेक्टम्यूजिक’ की खबर के अनुसार 65 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि अब उन्हें हर फिटनेस सत्र के बीच अधिक दिन आराम करना पड़ता है।
हैसलहोफ ने कहा, ‘‘मैं हर दूसरे या तीसरे दिन जिम जाता हूं। हर अगले दिन...अगर आप मेरी उम्र के हैं...तो कभी-कभी दो दिन आराम कर लेना ही बेहतर होता है और जो मेरे लिए काफी मुश्किल है। मुझे यह (आराम) करना अच्छा नहीं लगता।’’ ‘बेवॉच’ अभिनेता का मानना है कि शेप में रहना...‘‘शेप में आने’’ से काफी आसान है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़