मैक्गोवन को जुबान बंद रखने को 10 लाख डॉलर की पेशकश की थी

Harvey Weinstein offered Rose McGowan USD 1M to keep quiet
[email protected] । Oct 30 2017 12:55PM

अभिनेत्री रोज मैक्गोवन ने कहा है कि उन्हें प्रोड्यूसर हार्वे वेन्स्टेन के खिलाफ बोलने से रोकने के वास्ते एक समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए 10 लाख डॉलर देने की पेशकश की गई थी।

लॉस एंजिलिस। अभिनेत्री रोज मैक्गोवन ने कहा है कि उन्हें प्रोड्यूसर हार्वे वेन्स्टेन के खिलाफ बोलने से रोकने के वास्ते एक समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए 10 लाख डॉलर देने की पेशकश की गई थी। मैक्गोवन ने न्यूयॉर्क टाइम्स से कहा कि यह पेशकश वेन्स्टेन के किसी करीबी की ओर से की गई जब कई महिलाएं यौन उत्पीड़न को लेकर हॉलीवुड फिल्म निर्माता के खिलाफ अपनी शिकायतें लेकर सामने आने वाली थीं।इस अखबार ने ही इस खुलासे को प्रकाशित किया था।

मैक्गोवन ने इस महीने के शुरू में आरोप लगाया था कि वेन्स्टेन से उसके साथ बलात्कार किया था। उन्होंने कहा कि उन्होंने 10 लाख डॉलर की पेशकश पर विचार किया, परंतु उन्होंने इसके बदले 60 लाख डॉलर मांगे। मैक्गोवन ने कहा ''लेकिन बाद में मुझे यह बात अच्छी नहीं लगी और मैंने सोचा कि मुझे धन नहीं चाहिए।’’

All the updates here:

अन्य न्यूज़