वेनस्टेन कंपनी के निदेशक मंडल से हार्वे वेनस्टेन का इस्तीफा

Harvey Weinstein Officially Resigns from Sinking Weinstein Company What Now?

हॉलीवुड फिल्म निर्माता हार्वे वेनस्टेन ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद वेनस्टेन कंपनी के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है। आरोपों के बाद से उनकी कंपनी उनसे दूरी बनाने की कोशिश कर रही थी।

लॉस एंजिलिस। हॉलीवुड फिल्म निर्माता हार्वे वेनस्टेन ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद वेनस्टेन कंपनी के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है। आरोपों के बाद से उनकी कंपनी उनसे दूरी बनाने की कोशिश कर रही थी।

वैरायटी की खबर के मुताबिक, वेनस्टेन को आठ अक्तूबर को सह-अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था लेकिन कंपनी की 22 प्रतिशत हिस्सेदारी पर उनका अधिकार बना हुआ था और इस्तीफे से पहले तक वह कंपनी के निदेशक मंडल में शामिल थे। एक बयान जारी कर तीन सदस्यीय निदेशक मंडल ने इस बात की पुष्टि की कि वेनस्टेन ने इस्तीफा दे दिया है। बयान के अनुसार, मंडल ने उनके फैसले को मंजूरी दे दी है।”

कंपनी को अब वेनस्टेन के साथ लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ सकती है। वेनस्टेन ने आरोप लगाया था कि उन्हें हटाया जाना गैरकानूनी है।वेनस्टेन के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप सार्वजनिक होने के बाद से कंपनी के निदेशक मंडल के ज्यादातर सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया है। अब इस मंडल में केवल तीन सदस्य - तारक बेन अम्मार लांस मेरोव और बॉब वेनस्टेन रह गए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़