रैपर XXXTENTACION की मौत के मामले में संदिग्ध के खिलाफ होगी सुनवाई

XXXTENTACION
XXXTENTACION Instagram
रेनू तिवारी । Jan 11 2023 4:56PM

दक्षिण फ्लोरिडा में एक बाइक की दुकान के बाहर लूट की घटना के दौरान रैपर ट्रिपल एक्स टेंटासियन की गोली मार कर हत्या किए जाने के चार साल बाद तीन संदिग्धों के खिलाफ मुकदमे में ज्यूरी के चयन की प्रक्रिया बुधवार से शुरू होने की संभावना है।

फोर्ट लॉडरडेल (अमेरिका)। एक न्यायाधीश के अनुसार XXXTENTACION की मां क्लियोपेट्रा बर्नार्ड को 2018 में अपने बेटे की मृत्यु के बाद प्राप्त आय का खुलासा करना होगा। न्यायाधीश माइकल यूसन ने वकील द्वारा 2018 में XXXTENTACION की हत्या के आरोपी चार लोगों में से एक को दायर एक प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए, जिसमें तर्क दिया गया कि बर्नार्ड को यह खुलासा करना चाहिए कि उसकी मृत्यु के मद्देनजर उसने कितना पैसा कमाया है।

इसे भी पढ़ें: कभी कैमरे के सामने हुई Nude, कभी एक्टिंग से जीता दिल! Esha Gupta की Life के ये हैं Unknown Fact 

दक्षिण फ्लोरिडा में एक बाइक की दुकान के बाहर लूट की घटना के दौरान रैपर ट्रिपल एक्स टेंटासियन की गोली मार कर हत्या किए जाने के चार साल बाद तीन संदिग्धों के खिलाफ मुकदमे में ज्यूरी के चयन की प्रक्रिया बुधवार से शुरू होने की संभावना है। गोली चलाने के संदिग्ध माइकल बोटराइट (28), सह आरोपियों डेडरिक विलियम्स (26) और ट्रायवोन न्यूसम (24) को हत्या का दोष सिद्ध होने पर उम्रकैद की सजा हो सकती है। इनके खिलाफ हथियारों के साथ डकैती करने का भी आरोप है।

इसे भी पढ़ें: Who is MM Keeravaani | RRR को Golden Globe Award जितवाने वाले MM Keeravaani आखिर कौन है? जानें म्युजिक कंपोजर की उपलंब्धियां 

इन सभी ने स्वयं को निर्दोष बताया है। हालांकि, मामले में चौथे व्यक्ति रॉबर्ट एलन (26) ने पिछले साल अपना दोष स्वीकार करते हुए अन्य तीनों के खिलाफ गवाही दी है। इस मामले में ज्यूरी के सदस्यों का चायन तीन सप्ताह तक चलने की संभावना है। पहले दिन की सुनवाई 30 जनवरी को होने और उसके मार्च तक चलने की संभावना है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़