उम्मीद है कि हार्वे वेन्स्टेन पर मुकदमा चलेगा: जूलियन मूर

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 26, 2017 1:45PM
अभिनेत्री जूलियन मूर ने उम्मीद जतायी है कि यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे हॉलीवुड दिग्गज हार्वे वेन्स्टेन को ‘‘मुकदमों’’ का सामना करना होगा।
लॉस एंजिलिस। अभिनेत्री जूलियन मूर ने उम्मीद जतायी है कि यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे हॉलीवुड दिग्गज हार्वे वेन्स्टेन को ‘‘मुकदमों’’ का सामना करना होगा। वेन्स्टेन पर कई महिलाओं के यौन उत्पीड़न का आरोप है।
56 वर्षीय अभिनेत्री ने निर्माता के साथ हुई कथित दुर्भाग्यपूर्ण मुलाकात का हाल में जिक्र करते हुए कहा था कि वेन्स्टेन ने उनसे दो बार ‘‘सम्पर्क’’ भी किया था, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया था। मूर ने ‘एनबीसी’ को बताया, ‘‘मुझे उम्मीद है कि इन चीजों के लिये उनके खिलाफ मुकदमा चलाया जायेगा और इनमें से कुछ आरोप सही भी साबित होंगे।’’
इससे पहले वेन्स्टेन के साथ काम कर चुकीं ‘स्टील एलिस’ की अभिनेत्री ने कहा था कि उन्होंने कभी भी वेन्स्टेन के साथ अकेले में समय नहीं बिताया।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़