जॉम्बी फिल्म श्रृंखला के दिग्गज जॉर्ज ए रोमेरो का निधन

Horror Legend George Romero Dead at 77
[email protected] । Jul 17 2017 4:37PM

‘नाइट ऑफ द लीविंग डेड’ के साथ साल 1968 में जॉम्बी हॉरर फिल्म श्रृंखला की शुरूआत करने वाले जॉर्ज ए रोमेरो का रविवार को निधन हो गया। वह 77 साल के थे।

लॉस एंजिलिस। ‘नाइट ऑफ द लीविंग डेड’ के साथ साल 1968 में जॉम्बी हॉरर फिल्म श्रृंखला की शुरूआत करने वाले जॉर्ज ए रोमेरो का रविवार को निधन हो गया। वह 77 साल के थे। अभिनेता के मैनेजर क्रिस रो ने वैरिटी से उनके निधन की पुष्टि करते हुए बताया कि रोमेरो फेफड़े के कैंसर से पीड़ित थे। रो ने अपने बयान में कहा है, “लोकप्रिय अभिनेता जॉर्ज ए रोमेरो का 16 जुलाई रविवार को निधन हो गया।’’ 

रोमेरो ने जब डरावनी और व्यंग्यात्मक हॉरर फिल्म की सीरिज बनाई थी तब इसमें रक्तपात दिखाने के लिए इसकी आलोचना हुई थी। हालांकि कुछ नकारात्मक टिप्पणियों के बावजूद लोगों ने इसे बहुत पसंद किया।अभिनेता की 1980 के दशक से 1990 के दशक के बीच ‘मंकी शाइन्स’, ‘टू एविल आइज’ और ‘द डार्क हाफ’ जैसी फिल्में आईं। उनके परिवार में उनकी पत्नी सुजान और दो बच्चे हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़