फिल्मकार जेम्स टोबैक ने यौन उत्पीड़न के आरोपों से किया इनकार

James Toback denies sexual harassment allegations
फिल्मकार जेम्स टोबैक ने उन पर लगे विभिन्न यौन उत्पीड़न आरोंपों पर सफाई देते हुए कहा है कि उन्होंने महिलाओं के प्रति कभी भी कोई अवांछित यौन पहल नहीं की।

लॉस एंजिलिस। फिल्मकार जेम्स टोबैक ने उन पर लगे विभिन्न यौन उत्पीड़न आरोंपों पर सफाई देते हुए कहा है कि उन्होंने महिलाओं के प्रति कभी भी कोई अवांछित यौन पहल नहीं की। रॉलिंग स्टोन के साथ साक्षात्कार में टोबैक ने कहा कि उन्होंने कभी किसी को परेशान नहीं किया है और हमेशा ही अपनी फिल्मों में कलाकारों को उनकी अभिनय क्षमता के आधार पर लिया। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे शाबासी नहीं चाहिए, लेकिन मैंने बहुत थोड़े पैसों से फिल्में बनाने के लिए गंभीर संघर्ष किया, मैं कहानी लिखता हूं, फिल्म का निर्देशन करता हूं और यही मेरे लिए मेरा जीवन है। यह बात कि मैं किसी को कोई किरदार उसके सबसे अच्छा होने के बजाय किसी अन्य कारण से पेश करता हूं, मेरे लिए बहुत विचलित करने वाली बात है। कोई भी, जो ऐसा कहता है, झूठ बोल रहा है ........। क्या मैं इससे भी ज्यादा स्पष्ट कहूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जिस किसी ने भी मेरे साथ कभी काम किया है, वह कभी ऐसा नहीं कहेगा। कोई नहीं।’’ उन्होंने कहा कि वह किसी को तब तक कोई किरदार नहीं देते जब तक वह उसके लिए योग्य न हो। उन्होंने आरोपों को अपमानजक और विचलित करने वाला बताया।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़