जुरासिक वर्ल्ड 2’ में अतिथि भूमिका में नजर आएंगे जेफ गोल्डब्लम

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 30, 2017 1:01PM
‘जुरासिक पार्क’ की पहली दो फिल्मों में डॉक्टर इयान मैल्कम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता जेफ गोल्डब्लम का कहना है कि वह ‘जुरासिक वर्ल्ड: फॉलेन किंगडम’ में एक संक्षिप्त भूमिका में नजर आएंगे।
लंदन। ‘जुरासिक पार्क’ की पहली दो फिल्मों में डॉक्टर इयान मैल्कम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता जेफ गोल्डब्लम का कहना है कि वह ‘जुरासिक वर्ल्ड: फॉलेन किंगडम’ में एक संक्षिप्त भूमिका में नजर आएंगे। 65 वर्षीय अभिनेता ने बताया कि आने वाली फिल्म में उनकी भूमिका बहुत नहीं है।
एम्पायर पॉडकास्ट के दौरान गोल्डब्लम ने कहा, ‘‘एक छोटा (छोटी सी भूमिका) है- कौन जानता है कि वे मुझे पूरी तरह से (फिल्म से) हटा दें। लेकिन अगर मैं इसमें रहता हूं तो उम्मीद है कि कुछ प्रभाव जरूर छोड़ूंगा।’’यह फिल्म अगले साल 22 जून को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़