Jordan Royal Wedding | जॉर्डन के युवराज हुसैन की शादी में शामिल होने पहुंचे राजकुमार विलियम और उनकी पत्नी केट

जॉर्डन के युवराज हुसैन की शादी में लोग उस समय आश्चर्यचकित हो गए, जब ब्रिटेन के राजकुमार विलियम अपनी पत्नी केट के साथ विवाह समारोह में शामिल होने यहां पहुंचे। जॉर्डन शाही परिवार में बृहस्पतिवार को हो रहे विवाह समारोह में ब्रिटिश शाही परिवार के शामिल होने की सूचना को सार्वजनिक नहीं किया गया था।
अम्मान। जॉर्डन में क्राउन प्रिंस हुसैन और उनकी सऊदी अरब की दुल्हन रजवा अलसीफ की बहुप्रतीक्षित शादी गुरुवार को शुरू हो गई है। शादी को लेकर यह घोषणा की गई थी कि यह शादी काफी धूमधाम से होगी लेकिन शादी के मेहमानों को शादी में बहुत पड़ा सरप्राइज तब मिला जब ब्रिटेन के प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी, केट शाही शादी में शामिल हो गये।
इसे भी पढ़ें: हरे रंग की ब्रा में पूनम पांडे ने हिला दिए लोगों के दिल के तार! तस्वीर देखकर मचलने लगेगा तन-बदन, देखें PHOTOS
जॉर्डन के युवराज हुसैन की शादी में लोग उस समय आश्चर्यचकित हो गए, जब ब्रिटेन के राजकुमार विलियम अपनी पत्नी केट के साथ विवाह समारोह में शामिल होने यहां पहुंचे। जॉर्डन शाही परिवार में बृहस्पतिवार को हो रहे विवाह समारोह में ब्रिटिश शाही परिवार के शामिल होने की सूचना को सार्वजनिक नहीं किया गया था। जॉर्डन की सरकारी मीडिया ने विलियम और केट के जॉर्डन पहुंचने से चंद घंटे पहले इस बाबत जानकारी साझा की।
इसे भी पढ़ें: Nargis Dutt Birth Anniversary: सुनील दत्त की संगिनी बनने से पहले राज कपूर संग हिट थी नरगिस की जोड़ी
हुसैन (28) सऊदी अरब के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली रजवा अल सेफ (29) के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। बृहस्पतिवार दोपहर को आयोजित होने वाले विवाह समारोह में दुनियाभर से कई हस्तियों के पहुंचने की उम्मीद है।
शाही शादी में शामिल होने वाले मेहमान बृहस्पतिवार सुबह अम्मान स्थित एक आलीशान होटल पहुंचे। दुल्हन की एक रिश्तेदार नोरा अल सुदैरी ने कहा, ‘‘हम इस शादी को लेकर बेहद उत्साहित और खुश हैं। यह हमारे परिवारों के लिए बेहद खुशी का मौका है। यह जॉर्डन और सऊदी अरब के बीच रिश्तों के लिए भी अहम पल है।
अन्य न्यूज़