एंथनी रेप ने केविन स्पेसी पर यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाया

लास एंजिलिस। ‘‘स्टार ट्रेक: डिस्कवरी’’ के अभिनेता एंथनी रेप ने आरोप लगाया है कि जब वह 14 वर्ष के थे तब अभिनेता केविन स्पेसी ने उनके साथ यौन दुर्व्यवहार करने की कोशिश की थी। यह घटना वर्ष 1986 की है। तब रेप स्पेसी के न्यूयॉर्क अपार्टमेंट में एक पार्टी में शामिल होने गए थे। रेप द्वारा इस बात का खुलासा करने के बाद स्पेसी ने ट्विटर पर माफी मांगी और अपने यौन रूझान के बारे में बताते हुए कहा कि वह अब ‘‘समलैंगिक व्यक्ति’’ के तौर पर रह रहे हैं। रेप ने बजफीड न्यूज को बताया कि उनकी स्पेसी के साथ दोस्ती हुई थी जिसके बाद वह उनके यहां पार्टी में गए थे। उस पार्टी में इकलौते वही नाबालिग थे। 46 वर्षीय अभिनेता ने बताया कि तब उनकी उम्र 14 साल थी और पार्टी में बोरियत की वजह से वह बेडरूम में चले गए थे और तड़के तक टीवी देखते रहे। बाद में उन्हें अहसास हुआ कि अपार्टमेंट में केवल वही बचे हैं और सब जा चुके हैं।
रेप ने बताया कि इसके बाद स्पेसी बेडरूम में आए और उनके साथ यौन दुर्व्यवहार की कोशिश की। उन्होंने बताया कि घटना के बाद से वह स्पेसी के साथ संपर्क में नहीं है लेकिन उन्होंने उस घटना के बारे में तब कई दोस्तों और परिजनों को बताया था। उन्होंने कहा कि अब हार्वी वेन्स्टेन प्रकरण के बाद उन्हे आप बीती याद आ गई। इस खुलासे के बाद स्पेसी ने रेप से माफी मांगी और कहा कि उन्हें ऐसी किसी घटना की याद तो नहीं है लेकिन यदि उन्होंने शराब के नशे में ऐसा कुछ किया है तो वह माफी चाहते हैं। स्पेसी ने ट्विटर पर लिखा, ''एंथनी रेप की अभिनेता के तौर पर मैं सराहना और सम्मान करता हूं। सच बताऊं तो लगभग तीस वर्ष पहले हुई घटना के बारे में मुझे कुछ याद नहीं है। लेकिन अगर मैंने वाकई में ऐसा बर्ताव किया था तो मैं माफी मांगता हूं।’’ स्पेसी ने यह भी स्वीकार किया कि उनके पुरूषों और महिलाओं दोनों से संबंध रहे हैं।
अन्य न्यूज़