लियोनाडरे डिक्रैपियो, नीना अगडल कार दुर्घटना का शिकार

‘द रेवेनेंट’ के अभिनेता लियोनाडरे डिक्रैपियो और उनकी मॉडल प्रेमिका नीना अगडल कथित तौर पर एक कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे। खबर के मुताबिक ऑस्कर विजेता लियोनाडरे दुर्घटना के समय अगडल के साथ कार में सवार थे।

न्यूयॉर्क। ‘द रेवेनेंट’ के अभिनेता लियोनाडरे डिक्रैपियो और उनकी मॉडल प्रेमिका नीना अगडल कथित तौर पर एक कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे। न्यूयॉर्क पोस्ट की खबर के मुताबिक 41 वर्षीय ऑस्कर विजेता लियोनाडरे दुर्घटना के समय अगडल के साथ कार में सवार थे। दुर्घटना शनिवार दोपहर को हैम्पटन विलेज में हुई। मिनी कॉपर ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मारी थी। यह एक मामूली टक्कर थी, लेकिन ‘एहतियाती तौर पर’ मौके पर एम्बुलेंस को बुला लिया गया।

सूत्रों ने कहा, ''लियो और नीना दोनों ही ठीक हैं। यह कार लियो के दोस्त की थी।’’ डिक्रैपियो को मंगलवार को लॉसएंजिलिस में हिलेरी क्लिंटन के चंदा जुटाने वाले समारोह की मेजबानी करनी थी, लेकिन अब वह इसकी मेजबानी नहीं करेंगे। जस्टिन टिम्बरलेक और उनकी पत्नी जेसिका बील अब इस समारोह की मेजबानी अपने घर पर ही करेंगे।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़