लेसली मान कॉलेज में अपनी पुत्री पर रखती हैं नजर

[email protected] । Nov 26 2016 10:24AM

अभिनेत्री लेसली मान फोन ऐप के जरिये अपनी किशोरी पुत्री की गतिविधियों पर नजर रखती हैं।‘हाउ टु बी सिंगल’ की 44 वर्षीय अभिनेत्री ने 1997 में निर्देशक और फिल्म निर्माता जड अपाटॉव से शादी की थी।

लंदन। अभिनेत्री लेसली मान फोन ऐप के जरिये अपनी किशोरी पुत्री की गतिविधियों पर नजर रखती हैं।‘हाउ टु बी सिंगल’ की 44 वर्षीय अभिनेत्री ने 1997 में निर्देशक और फिल्म निर्माता जड अपाटॉव से शादी की थी। उनकी एक 18 वर्षीय पुत्री मौडे और 14 साल की एक लड़की आइरिस है। कान्ट्रैक्ट म्यूजिक की खबर के मुताबिक ‘दि टुनाइट शो स्टारिंग जिम्मी फालोन’ की प्रस्तुति के दौरान लेसली ने अपनी दोनों पुत्रियों के बारे में बताया था। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री मौडे के निर्णय के बारे में काफी कलह की। वह शिकागो की नार्थवेस्ट यूनिवर्सिटी में रेडियो, टेलीविजन और फिल्म की पढ़ाई कर रही है।

उन्होंने बताया कि हालांकि उनकी पुत्री मौडे उनसे हजारों मील दूर है, लेकिन वह उसके बारे में अनजान नहीं हैं और फोन के एक ऐप के जरिये उसकी हर गतिविधि पर नजर रखती हैं। लेसली ने कार्यक्रम के प्रस्तोता जिम्मी से कहा, ‘‘मेरे फोन में ‘फाइंड माई फ्रेंड’ नाम का एक ऐप है, जिसके जरिये मैं उसकी गतिविधियों पर नजर रखती हूं।’’ उन्होंने बताया, ‘‘इससे मुझे काफी राहत मिली है..जब मैं रात में जाग जाती हूं और उसके बारे में चिंतित होती हूं कि वह सुरक्षित है या नहीं, तो मैं ऐप के जरिये पता कर लेती हूं कि वह अपने घर में सुरक्षित है।''

All the updates here:

अन्य न्यूज़