मिशेल ओबामा को उनकी ऑडियो बुक Becoming Obama के लिए मिला ग्रैमी अवार्ड

[email protected] । Jan 27 2020 3:02PM
अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने अपनी ऑडियो बुक ‘बिकमिंग’ के लिए ग्रैमी पुरस्कार अपने नाम किया। ‘बिकमिंग’ में मिशेल ओबामा ने अपने जीवन और बतौर प्रथम महिला व्हाइट हाउस में बिताए समय को बयां किया है।
लॉस एंजिलिस। अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने अपनी ऑडियो बुक ‘बिकमिंग’ के लिए ग्रैमी पुरस्कार अपने नाम किया। लॉस एंजिलिस में रविवार को आयोजित 2020 ग्रैमी के पूर्व समारोह में उन्हें सम्मानित किया गया।
The former First Lady, @MichelleObama, is the 2020 GRAMMY Best Spoken Word winner. https://t.co/S99iM9lEXN
— Recording Academy / GRAMMYs (@RecordingAcad) January 27, 2020
इसे भी पढ़ें: ऐसी तस्वीरें क्यों पोस्ट करती हैं सिंगर माईली सायरस, क्या कोई Fantasy है कारण?
‘बिकमिंग’ में मिशेल ओबामा ने अपने जीवन और बतौर प्रथम महिला व्हाइट हाउस में बिताए समय को बयां किया है। इससे पहले उनके पति एवं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को इसी श्रेणी में 2006 में ‘ड्रीम्स फ्रॉम माई फादर’ और 2008 में ‘द ऑडेसिटी ऑफ होप’ के लिए ग्रैमी मिल चुका है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़