Oscars 2020: दक्षिण कोरियाई फिल्म Parasite ने बेस्ट फिल्म सहित चार अवॉर्ड जीते

oscars-2020-best-film-by-south-korean-film-parasite
रेनू तिवारी । Feb 10 2020 2:30PM

फिल्म ‘पैरासाइट’ (Parasite) ने बेस्ट फिल्म सहित ऑस्कर (Oscars 2020) के चार अवार्ड जीते। फिल्म ‘पैरासाइट’ को पहला ऑस्कर अवार्ड बेस्ट फिल्म के लिए दिया गया और दूसरा अवार्ड ''बेस्ट डायरेक्टर'' का मिला, तीसरा अवार्ड ''बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले'' और चौथा अवार्ड ''बेस्ट इंटरनेशनल फीचर'' के लिए दिया गया।

लॉस एंजिलिस। अमेरिका के लॉस एंजिलिस में रविवार रात ऑस्कर अवार्ड (Oscars 2020) का आयोजन किया गया। ऑस्कर अवार्ड 2020 में इस बार दक्षिण कोरियाई फिल्म ‘पैरासाइट’ (Parasite) का ही जलवा रहा। फिल्म ‘पैरासाइट’ (Parasite) ने बेस्ट फिल्म सहित ऑस्कर (Oscars 2020) के चार अवार्ड जीते। फिल्म ‘पैरासाइट’ को पहला ऑस्कर अवार्ड बेस्ट फिल्म के लिए दिया गया और दूसरा अवार्ड 'बेस्ट डायरेक्टर' का मिला, तीसरा अवार्ड 'बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले' और चौथा अवार्ड 'बेस्ट इंटरनेशनल फीचर' के लिए दिया गया। ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी कोरियाई फिल्म को ऑस्कर में चार अवार्ड मिले हों। 

इसे भी पढ़ें: WOW! अपने प्राणनाथ के साथ valentines day पर ऐसा करने वाली हैं सनी लियोनी

फिल्म का निर्देशन करने वाले बोंग जून-हो (Bong Joon-ho) ने बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड मिलने के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ‘‘जब अमेरिका में लोगों को मेरी फिल्म के बारे में नहीं पता था, क्वेंटिन (फिल्मकार) ने अपनी सूची में मेरी फिल्मों को रखा, मुझे आपसे प्यार है। टॉड फिलिप्स और सैम मेंडेस भी बेहतरीन निर्देशक हैं। अगर अकादमी मुझे इस पुरस्कार को बांटने का मौका दे तो मैं इसे पांच हिस्सों में बांटकर सबके साथ साझा करना चाहूंगा।’’ 

इसे भी पढ़ें: हिंदी सिनेमा में महिलाओं के लिए उम्र के मुताबिक किरदारों की कमी: जीनत अमान

क्या है फिल्म की स्टोरी

फिल्म ‘पैरासाइट’ (Parasite) एशिया की पहली ऐसी फिल्म हैं जिसको ऑस्कर में चार अवार्ड मिले हैं। इस फिल्म का प्रीमियर 2019 के कान फिल्म फेस्टिवल में रखा गया था, इस दौरान लोगों ने फिल्म की काफी तारीफ की थी। फिल्म ‘पैरासाइट’ (Parasite) की कहानी की बात करें तो फिल्म में दिखाया गया हैं कि एक गरीब और एक अमीर परिवार हैं। इस दोनों के बीच छोटी-छोटी चीजों को लेकर कितना अंदर हैं। फिल्म में गरीब परिवार के लोग कैसे झूठ के सहारे अमीर फैमली में प्रतिष्ठित नौकरी करने लगते हैं। एक दिन कैसे इनकी गलती से ये सारें राज खुल जाते हैं। फिल्म में अमीर-गरीब के फर्क को न फोकस करके उनकी सोच को फोकस किया गया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़