Tom Holland ने स्पाइडर-मैन सूट में किया फैंस को दीवाना, Brand New Day की शूटिंग शुरू

Tom Holland
Instagram
एकता । Aug 7 2025 4:03PM

टॉम हॉलैंड अभिनीत फिल्म 'स्पाइडर-मैन: ब्रांड न्यू डे' की शूटिंग ग्लासगो में शुरू हो गई है। सेट से सामने आई तस्वीरों में टॉम स्पाइडर-मैन के कॉस्ट्यूम में एक्शन सीन शूट करते दिखे, जिससे फैंस में उत्साह बढ़ गया है। यह बहुप्रतीक्षित फिल्म 31 जुलाई 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

अभिनेता टॉम हॉलैंड अपनी आगामी फिल्म 'स्पाइडर-मैन: ब्रांड न्यू डे' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसकी शूटिंग ग्लासगो में चल रही है। लोग इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में, सेट से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्होंने फैंस की उत्सुकता को और भी बढा दिया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई इन तस्वीरों में टॉम हॉलैंड स्पाइडर-मैन के सूट में एक एक्शन सीन की शूटिंग करते दिख रहे हैं। एक तस्वीर में वह एक कार के ऊपर खडे होकर नीचे की तरफ देख रहे हैं, और उनके आसपास दर्शकों की भारी भीड मौजूद है। इन तस्वीरों को देखकर एक फैन ने लिखा, 'हाँ, मुझे एक पल के लिए लगा कि पहली तस्वीर एंड्रयू की है। मुझे इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। 2026 इससे बेहतर नहीं हो सकता।'

इसे भी पढ़ें: Sydney Sweeney के विवादित ऐड को Tiffany Fong ने किया रीक्रिएट, वीडियो हुआ वायरल

'स्पाइडर-मैन: ब्रांड न्यू डे' की शूटिंग हाल ही में शुरू हुई है। पहले दिन की शूटिंग के बाद, टॉम ने अपने इंस्टाग्राम पर स्पाइडर-मैन के सूट में अपनी दो तस्वीरें भी साझा की थीं। यह फिल्म 31 जुलाई 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़