घर के पुराने सामान से बनाएं आकर्षक लैंप, देखें वीडियो

Make an attractive lamps on Diwali, see video
प्राची थापन । Oct 16 2017 5:14PM

दीपावली के त्यौहार की तैयारियां दो सप्ताह पहले से ही शुरू होने लगती हैं और ज्यादातर हम सभी लोग इसकी शुरुआत घर की साफ़ सफाई से करते हैं और कबाड़ को घर से बाहर निकाल देते हैं।

दीपावली के त्यौहार की तैयारियां दो सप्ताह पहले से ही शुरू होने लगती हैं और ज्यादातर हम सभी लोग इसकी शुरुआत घर की साफ़ सफाई से करते हैं और कबाड़ को घर से बाहर निकाल देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर के उसी कबाड़ से आप दीपावली की सजावट का सामान भी बना सकते हैं? जी हाँ, न्यूज़ पेपर की रद्दी से आप घर की सजावट के लिए लैंप बना सकते हैं (इसे कंदील भी कह सकते हैं)। इन लैंपों को आप घर के बरामदे में लगाकर घर की शोभा बढ़ा सकते हैं।

आइए जानते हैं इसके निर्माण में लगने वाली आवश्यक सामग्री के बारे में।

न्यूज़ पेपर का लैंप–

-न्यूज़ पेपर 

-फेविकोल चिपकाने के लिए

-सलाई, लम्बी स्टिक्स बनाने के लिए

-कैंची 

-एक्रेलिक कलर 

-गोटा और शीशे सजावट के लिए सामान

-पलाइन पॉलीथिन 

लैंप के निर्माण की विधि यहाँ उपलब्ध वीडियो में दर्शायी गयी है जिससे आप चरण दर चरण जानकारी प्राप्त कर आकर्षक लैंप बना सकते हैं।

- प्राची थापन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़