
गैंगस्टर का खेल खत्म, दिल्ली में होगा हिसाब! अमेरिका ने अनमोल बिश्नोई को भारत को सौंपा, बिश्नोई सिंडिकेट पर शिकंजा कसेगी एजेंसियां
राष्ट्रीयNov 19, 2025 9:22AM
अमेरिका ने गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई, लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई को निर्वासित किया। बाबा सिद्दीकी और सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड सहित कई मामलों में वांछित अनमोल, 200 अन्य प्रवासियों संग बुधवार सुबह दिल्ली पहुँच रहा है। फर्जी पासपोर्ट पर भागकर विदेश से गिरोह चलाने वाला यह अपराधी अब भारतीय एजेंसियों की हिरासत में आएगा। एनआईए के लिए यह अंतरराज्यीय आतंकी नेटवर्क की जाँच में अहम होगा।