गाजा में विस्फोट में 2 पुलिसकर्मियों की मौत के बाद ‘‘अलर्ट’’ घोषित

-alert-declared-after-2-policemen-killed-in-gaza-blast
[email protected] । Aug 28 2019 11:34AM

फलस्तीनी क्षेत्र में विस्फोट में दो पुलिसकर्मियों की मौत के बाद गाजा पट्टी में बुधवार को ‘‘अलर्ट’’ घोषित कर दिया गया। हमास के नियंत्रण वाले क्षेत्र के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मंगलवार रात पुलिस चौकियों को निशाना बनाकर दो विस्फोट किए गए, जिनमें अधिकारियों की जान चली गई। मंत्रालय ने कहा कि गाजा पट्टी में ‘‘अलर्ट’’ घोषित कर दिया गया है।

गाजा सिटी। फलस्तीनी क्षेत्र में विस्फोट में दो पुलिसकर्मियों की मौत के बाद गाजा पट्टी में बुधवार को ‘‘अलर्ट’’ घोषित कर दिया गया। हमास के नियंत्रण वाले क्षेत्र के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मंगलवार रात पुलिस चौकियों को निशाना बनाकर दो विस्फोट किए गए, जिनमें अधिकारियों की जान चली गई। मंत्रालय ने कहा कि गाजा पट्टी में ‘‘अलर्ट’’ घोषित कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: घाटी से 370 हटाए जाने पर बौखलाया पाकिस्तान, दी युद्ध की चेतावनी

अधिकारियों ने गाजा में हुए विस्फोट की प्रकृति के बारे में हालांकि कोई जानकारी नहीं दी। इज़राइल सेना ने सीमा पर आतंकवादियों की गोलीबारी के बाद मंगलवार को हमास की एक सैन्य चौकी पर बमबारी की, लेकिन कहा कि उसने रात में कोई हवाई हमला नहीं किया। इन हमलों ने इज़राइल में 17 सितंबर के चुनावों से पहले चिंता का माहौल बना दिया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़