बलूचिस्तान में सैन्य कार्रवाई में मारे गए दो आतंकी, एक सैनिक की भी हुई मौत

1 Pak soldier, 2 terrorists killed in Balochistan operation

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में सैन्य अभियान में दो आतंकवादी मारे गए।आतंकवादी और अलगाववादी आए दिन बलूचिस्तान प्रांत में आतंकी हमले करते हैं और सुरक्षा बलों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को निशाना बनाते हैं।

कराची। पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में खुफिया से मिली सूचना के आधार पर शुक्रवार को की गयी सैन्य कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गए जबकि मुठभेड़ में एक सैनिक की भी मौत हो गयी। पाकिस्तान की सेना के मीडिया विभाग ने एक बयान में बताया कि खरान जिले के हलमर्ग इलाके में सुरक्षा बलों ने अभियान चलाया और इस दौरान फ्रंटियर कोर बलूचिस्तान के एक सैनिक की मौत हो गयी।

इसे भी पढ़ें: चीन के आक्रामक व्यवहार को लेकर चिंता में अमेरिका, हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए बड़ा संकट

बयान में कहा गया, ‘‘हिंसा और आतंकवाद की विभिन्न घटनाओं में संलिप्त रहे दो आतंकवादी मारे गए और बड़ी मात्रा में हथियार, गोला बारूद बरामद किया गया।’’ आतंकवादी और अलगाववादी आए दिन बलूचिस्तान प्रांत में आतंकी हमले करते हैं और सुरक्षा बलों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को निशाना बनाते हैं। इसी महीने की शुरुआत में अलग-अलग हमले में चार सैनिक मारे गए थे और आठ जवान घायल हो गए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़