बांग्लादेश में सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत

बांग्लादेश के मयमेनसिंह जिले में सीमेंट से भरे एक ट्रक के पलट जाने से आज चार बच्चों सहित कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी। मृतकों में पांच लोग एक ही परिवार के सदस्य थे।
ढाका। बांग्लादेश के मयमेनसिंह जिले में सीमेंट से भरे एक ट्रक के पलट जाने से आज चार बच्चों सहित कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में तीन बच्चों सहित नौ लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य ने नजदीकी अस्पताल ले जाये जाने के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में चार लोग घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ''ये लोग कम किराए के चक्कर में (अपने गंतव्य तक जाने के लिए) सीमेंट से लदे ट्रक में चढ़ गए लेकिन ट्रक के पलटने से सीमेंट की बोरियों के नीचे दबने से उनकी मौत हो गई।’’
उन्होंने बताया कि इनमें में पांच लोग एक ही परिवार के सदस्य थे। 15 यात्रियों को ले जा रहा ट्रक मेहेरबरही में पलट गया। यहां चारलेन का राजमार्ग बनाने के लिए सड़क पर खुदाई की गयी थी। ट्रक पलटने के बाद यात्री सीमेंट की बोरियों के नीचे दब गए।
अन्य न्यूज़












