रूस में ट्रैक्टर और मिनी बस की हुई भीषण टक्कर, 12 लोगों की मौत

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 30 2021 6:20PM
रूस में ट्रैक्टर ट्रेलर और बस की टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई है।बयान में कहा गया कि हादसे में ट्रैक्टर ट्रेलर फिसलकर सड़क के दूसरी ओर जा गिरा। घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। ट्रैक्टर ट्रेलर के चालक की हालत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
मॉस्को। मध्य रूस में एक ट्रैक्टर ट्रेलर और मिनी बस की टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई तथा 11 अन्य घायल हो गए। रूस के गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दुर्घटना शुक्रवार को मॉस्को से 730 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में समारा क्षेत्र के सिजरान में हुई।
इसे भी पढ़ें: अमोरिका को युद्ध के लिए उकसा रहा चीन, लगातार हो रहा दक्षिण चीन सागर में सैन्य प्रशिक्षण
बयान में कहा गया कि हादसे में ट्रैक्टर ट्रेलर फिसलकर सड़क के दूसरी ओर जा गिरा। घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। ट्रैक्टर ट्रेलर के चालक की हालत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़