साइबेरिया में बांध से सोने की खदान में हुई 13 लोगों की मौत

13-people-killed-in-dam-failure-at-siberian-gold-mine
[email protected] । Oct 19 2019 2:03PM

अधिकारियों ने बताया कि सीबा नदी पर बना बांध शनिवार तड़के टूट गया और श्रमिकों के अनेक कैबिन पानी में डूब गए। हादसे में 10 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं।

मॉस्को। साइबेरिया के क्रासनोयार्स्क क्षेत्र में शनिवार को एक बांध टूटने की वजह से एक स्वर्ण खदान में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई। रूस के आपातकाल मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अभी तक की सूचना के मुताबिक 13 लोगों की मौत हुई है। अधिकारियों ने बताया कि सीबा नदी पर बना बांध शनिवार तड़के टूट गया और श्रमिकों के अनेक कैबिन पानी में डूब गए। हादसे में 10 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: नमाज के दौरान अफगानिस्तान की एक मस्जिद में हुआ धमाका, 17 की मौत

क्षेत्रीय गवर्नर एलेक्जेंडर उस ने टीवी पर एक टिप्पणी में कहा कि करीब 80 लोग क्रासनोयार्स्क के दक्षिणी क्षेत्र में अस्थायी बस्ती में रह रहे थे। अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा नियम उल्लंघन की जांच शुरू कर दी गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़