नमाज के दौरान अफगानिस्तान की एक मस्जिद में हुआ धमाका, 17 की मौत

blast-in-a-mosque-in-afghanistan-during-namaz-17-dead
[email protected] । Oct 18 2019 6:33PM

प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता मुबरेज अट्टल ने एएफपी को बताया कि धमाका नंगरहार प्रांत के हस्का मीना जिले में हुआ जिसमें कम से कम 40 लोग घायल हुए हैं।

जलालाबाद। पूर्वी अफगानिस्तान स्थित एक मस्जिद में शुक्रवार को नमाज के दौरान हुए धमाके में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और अन्य कई घायल हुए हैं। प्रांतीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान में ट्रक में विस्फोट से दो पुलिस अधिकारियों की मौत, 20 बच्चे घायल

प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता मुबरेज अट्टल ने एएफपी को बताया कि धमाका नंगरहार प्रांत के हस्का मीना जिले में हुआ जिसमें कम से कम 40 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि धमाके में मारे गए सभी लोग नमाज अदा करने के लिए मस्जिद में एकत्र हुए थे। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़