मैक्सिको के नशा मुक्ति केंद्र में हमले में 15 लोगों की मौत

15 Killed in Attack on Drug Rehabilitation Center in Mexico
[email protected] । Sep 28 2017 12:26PM

मैक्सिको के उत्तरी सीमावर्ती राज्य चिहुआहुआ में नशा मुक्ति केंद्र में बंदूकधारियों के हमले में 15 लोगों की मौत हो गई। प्रशासन का मानना है कि यह घटना नशा करने वाले गिरोहों के बीच झगड़े का नतीजा है।

मैक्सिको सिटी। मैक्सिको के उत्तरी सीमावर्ती राज्य चिहुआहुआ में नशा मुक्ति केंद्र में बंदूकधारियों के हमले में 15 लोगों की मौत हो गई। प्रशासन का मानना है कि यह घटना नशा करने वाले गिरोहों के बीच झगड़े का नतीजा है। चिहुआहुआ राज्य के अभियोजक कार्यालय ने कहा, ‘‘शुरूआती जांच में यह साबित हुआ है कि यह हमला नशीली दवाओं के वितरण और दो गिरोहों के बीच झगड़े से संबंधित है।’’ अभियोजक कार्यालय के प्रवक्ता कार्लोस हुएर्टा ने मिलेनियो टेलीविजन समाचार चैनल को बताया कि शुरूआत में मौत का आंकड़ा 14 था लेकिन बाद में एक और घायल की मौत हो गई।

नशीली दवाओं का वितरण करने वाले लोग अक्सर नशा मुक्ति केंद्रों का गलत फायदा उठाते हैं। हुएर्टा ने बताया कि शुरूआती जांच में पता चला कि मंगलवार को चार बंदूकधारियों ने हमला किया और केंद्र के कुछ लोग इनमें से एक गिरोह के सदस्य हो सकते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़