चीन के जिलिन प्रांत में बाढ़ से 18 लोगों की मौत, कई लापता

18 killed in floods in China
[email protected] । Jul 17 2017 12:30PM

चीन के उत्तरपूर्वी जिलिन प्रांत में बाढ़ के कारण कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई जबकि इतनी ही संख्या में लोग लापता हैं। अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी।

बीजिंग। चीन के उत्तरपूर्वी जिलिन प्रांत में बाढ़ के कारण कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई जबकि इतनी ही संख्या में लोग लापता हैं। अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी। प्रांत के मध्य और पूर्वी हिस्सों में बृहस्पतिवार तथा शुक्रवार को भारी बारिश के कारण बाढ़ आ गई। शहर के बाढ़ नियंत्रण तथा सूखा राहत कार्यालय के मुताबिक जिलिन शहर में भारी बाढ़ आई हुई है और 1,10,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, शहर में 32,360 सदस्यों के तलाश एवं बचाव दल को तैनात किया गया है। यह दल मलबा हटाने, पुलों की मरम्मत करने, घरों में फोन एवं बिजली सेवा बहाल करने के काम में जुटा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़