पाकिस्तान में दो यात्री बसों के बीच सीधी टक्कर, 19 लोगों की मौत

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 22 2018 4:06PM
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में दो यात्री बसों के बीच सीधी टक्कर में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। यह दुर्घटना गाजी घाट क्षेत्र के निकट रविवार को हुई।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में दो यात्री बसों के बीच सीधी टक्कर में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। यह दुर्घटना गाजी घाट क्षेत्र के निकट रविवार को हुई। पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में मुल्तान के रहने वाले एक ही परिवार के 13 लोगों की मौत हो गई। बचाव दल ने घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया है। पुलिस के अनुसार दुर्घटना की वजह अभी पता नहीं चल सकी है। प्रधानमंत्री इमरान खान ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़